Poco
POCO X3 Pro के एक उपयोगकर्ता ने ट्विटर पर साझा किया है कि कुछ ही हफ़्तों पहले उन्होंने इस फ़ोन को ख़रीदा है और उनका ये फ़ोन चार्जिंग के तुरंत बाद फट गया। Poco X3 Pro को कंपनी ने मार्च 2021 में भारत में मिड-रेंज केटेगरी में लॉन्च किया। इस फ़ोन में Snapdragon 860 चिपसेट और 5160mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। इसके 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 18,999 रूपए और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 20,999 रूपए है। ये पढ़ें: हवाईजहाज़ में लैंडिंग के समय लगी इस फ़ोन में आग; अगर आपके पास भी है ये एंट्री-लेवल फ़ोन, तो हो जाएँ ख़बरदार Poco X3 Pro के वैसे ज़्यादातर रिव्यु या अनुभव अच्छे ही रहे हैं हैं लेकिन इस स्मार्टफोन के एक खरीददार अमन भारद्वाज ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फ़ोन से सम्बंधित एक एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि ये फ़ोन उन्होंने एक ऑफलाइन रिटेलर से 15 जून, 2021 को ख़रीदा है। फ़ोन को अभी दो महीने ही हुए थे और फ़ोन को चार्जिंग से हटाने के 5 मिनट बाद ही उनका ये फ़ोन 3 सितम्बर को ब्लास्ट हो गया। अमन ने फ़ोन के ब्लास्ट के बाद की तस्वीर भी इस ट्वीट के साथ शेयर की है और जिस ऑफलाइन रिटेलर से ये ख़रीदा है, उसके नाम के साथ बिल की तस्वीर भी इस ट्वीट में मौजूद है।...