इसे भी देखे :- Realme 10 Pro रिव्यु: मिड-रेंज में एक और बेहतर विकल्प ?
कैसे जीते Nothing Phone (1) ? ट्विटर पर कल रात, Nothing CEO Carl Pei ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि वो Nothing Phone (1) का गिव अवे कर रहे हैं और उनकी पोस्ट पर जिस फॉलोवर्स के कमेंट पर एक भी लाइक नहीं पाया जायेगा वह Nothing Phone (1) फोन का विजेता होगा। हालाँकि, ऐसा होना लगभग असम्भव है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो, वो व्यक्ति इस फ़ोन को जीत सकता है। इस ट्वीट के थोड़े समय बाद ही, CEO कार्ल पेई द्वारा एक प्लॉट ट्विस्ट (Plot Twist) के साथ एक और ट्वीट आया, जिसमें घोषणा की गयी कि, जिस फॉलोवर के कमेंट पर सबसे ज्यादा लाइक होंगे उसे भी Nothing Phone (1) फ्री में दिया जायेगा। Nothing Phone (1) जीतने के लिए आपको CEO Carl Pei की पोस्ट पर कमेंट करना होगा और साथ ही इस बात को ध्यान में रखना होगा कि आपके कमेंट पर या तो बहुत अधिक लाइक हो या शून्य लाइक हो। इससे पहले भी Carl Pei ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले 24 घंटों में जो भी फॉलोवर बेस्ट मीम पेश करेगा, उसे एक Nothing Phone (1) इनाम में दिया जायेगा। हालाँकि, इस ट्वीट के नतीजे को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आई है। यह भी देखे :- Realme V23i MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ हुआ लॉन्च :- जानिए कीमत तथा स्पेसिफिकेशन...