OnePlus Nord CE 2 5G स्पेसिफिकेशन

हाल ही में सामने आयी लीकों के अनुसार, OnePlus Nord CE 2 में Dimensity 900 चिपसेट आ सकता है। इसके अलावा फ़ोन में 4500mAh की बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस स्मार्टफोन के कैमरा डिज़ाइन को लेकर भी रेंडर सामने आये हैं, जिनमें इसका डिज़ाइन ठीक वैसा ही है, जैसा हाल ही में चीन में लॉन्च हुए Oppo Reno 7 SE का है। जबकि कैमरा सस्पेसिफिकेशन यहां पिछले Nord CE के जैसे ही हो सकते हैं। फ़ोन में 6.43 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसके अलावा ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार OnePlus Nord CE 2 5G में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 900 6nm का प्रोसेसर आ सकता है, जिसके साथ 12GB तक की LPDDR4x RAM और 256GB तक की UFS 2.1 स्टोरेज आ सकती है। OnePlus के इस नए मिड-रेंज स्मार्टफोन में 64MP का मुख्य कैमरा आने के आसार हैं है, जबकि सामने की तरफ सेल्फी के लिए 16MP आने की खबर है। हालांकि चूँकि ये मिड-रेंज डिवाइस है, तो इसमें आपको Hassleblad वाली क्वालिटी नहीं मिल पायेगी। अब देखना ये है कि कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कब ख़बर आती है।

Δ