Realme GT Neo 2 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन के नीओ ग्रीन (Neo Green) रंग वैरिएंट में पिछली तरफ 7 नैनो मल्टीलेयर फिनिश के साथ मैट AG ग्लास और काले हिस्से में ग्लॉसी फिनिश मिली है। वहीँ नीले रंग के वैरिएंट में 8 ग्रेडिएंट कलर में नैनो लेयर हैं जिसमें साटन AG आर्ट ग्लास का उपयोग किया गया है। इसके अलावा यहां X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और 4D वाइब्रेशन भी मिलता है। ये पढ़ें: Realme 8S 5G रिव्यु: भविष्य के लिए 5G फ़ोन, लेकिन क्या खरीदना चाहिए? इस नए 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने पावरफुल ओक्टा कोर Snapdragon 870 चिपसेट के साथ Adreno 650 GPU दिया है। फ़ोन में 6.62-इंच की E4 AMOLED स्क्रीन है, जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 600Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी है। फ़ोन में दो स्टोरेज वैरिएंट मौजूद हैं जिनमें आपको 8GB और 12GB LPDDR5 रैम के विकल्प मिलते हैं और साथ ही 7GB तक की वर्चुअल रैम (vRAM) का सपोर्ट भी है। फ़ोन में UFS 3.1 स्टोरेज के साथ परफॉरमेंस थोड़ी और बेहतर हो जाती है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा Samsung GW1 सेंसर, f/1.8 अपर्चर, के साथ आता है, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 119° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसके अलावा सामने की तरफ लगे 16MP के कैमरे के साथ आप सेल्फी कैप्चर और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। Realme GT Neo 2 में कई और फ़ीचर भी हैं, जिनसे स्मार्टफोन और बेहतर परफॉर्म करता है जैसे कि बड़ी 5000mAh की बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टेनलेस स्टील वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस व Hi-Res ऑडियो सपोर्ट, USB Type-C पोर्ट, इत्यादि। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने realmeUI 2.0 सॉफ्टवेयर दिया है, लेकिन साथ ही आज के इवेंट में नए यूज़र इंटरफ़ेस Realme UI 3.0 को पेश कर दिया है। आने वाले कुछ महीनों में Realme के स्मार्टफोनों में Realme UI 3.0 का अपडेट मिलेगा जिसमें नया फ्लूइड स्पेस डिज़ाइन (fluid space design) आपको और बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा कई फ़ीचर इसमें ColorOS जैसे हैं, जैसे कि पोर्ट्रेट silhouette AOD, 3D Omoji, और थीम्स को कस्टमाइज़ करने का विकल्प, इत्यादि। इसमें प्राइवेसी फ़ीचर भी पहले से बेहतर किये गए हैं। ये पढ़ें: 30,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन (October 2021)

Realme GT Neo 2 कीमतें और उपलब्धता

Realme GT Neo2 के दो स्टोरेज वैरिएंट हैं जो Flipkart, realme.com और ऑफलाइन बाज़ार में 17 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।

8GB+128GB – 31,999 रूपए। 12GB+256GB – 35,999 रूपए।

त्योहारों में आने वाली ऑनलाइन सेल के दौरान ये फ़ोन 7,000 रूपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा। यानि कि आप इस फ़ोन के इन दोनों मॉडलों को लिमिटेड पीरियड के लिए 24,999 रूपए और 28,999 रूपए में खरीद पाएंगे। इस डिस्काउंट में बैंक ऑफर भी सम्मिलित हैं। ये फ़ोन 17th अक्टूबर से Flipkart की दिवाली सेल में उपलब्ध होगा, तो कम कीमत में पाने के लिए जल्दी करें।

Δ