कीमतें और उपलब्धता

वहीँ मार्च में लॉन्च हुई Fire TV Stick 3rd जनरेशन की कीमत 3,999 रूपए और उसके रिमोट की 1,999 रूपए थी।
T डिज़ाइन के मामले में ये बाकी Fire Stick जैसा ही है। जबकि मुख्य अंतर् आपको फीचरों में नज़र आएंगे। ये स्ट्रीमिंग डिवाइस क्वाड कोर MediaTek MT8696 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 1.8GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। साथ में 750MHz GPU, 2GB की RAM की इसमें मिलती है। इसमें नेटवर्किंग के लिए Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी दिया गया है। बताया गया है कि Wi-Fi 6 में आपको Wi-Fi 5 की 3.5 Gbps की स्पीड के मुकाबले कहीं ज़्यादा 9.6 Gbps की स्पीड भी मिल सकती है। Fire TV Stick 3rd Generation की ही तरह इसमें भी आपको मीडिया प्लेयर और 4K UHD, HDR, और HDR 10+ स्ट्रीमिंग सपोर्ट भी मिलेगा। साथ भी बेहतर अनुभव के लिए डॉल्बी विज़न (Dolby Vision) और डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) का सपोर्ट भी है। Fire TV Stick 4K Max के साथ आप सिर्फ मनोरंजन ही नहीं कर सकते, बल्कि घर के अन्य स्मार्ट डिवाइसों को भी कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ये ज़्यादातर टीवी और साउंड बार के साथ काम कर सकता है, ताकि आपको अन्य रिमोट की ज़रुरत न रहे।

Δ