ये पढ़ें: iPhone 13 Pro Max में मौजूद हैं पांच कैमरे; यहां जानें इनकी डिटेल पिछले महीने iPhone 13 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के बाद, इस इवेंट के इनवाइट जारी हो चुके हैं जहां इसे Unleashed (अनलीश्ड) नाम दिया गया है।

Apple Unleashed इवेंट में क्या होगा लॉन्च?

Apple के नए Macbook मॉडलों के लॉन्च को लेकर कई अफवाहों से बाज़ार गर्म है। साथ ही रिपोर्ट ये भी कहती हैं कि कंपनी एक नए M1 प्रोसेसर को भी पेश कर सकती है, जो इन नए Macbook मॉडलों में आपको देखने को मिलेगा। इस नए चिपसेट को M1X प्रोसेसर के नाम से भी प्रस्तुत किया जा सकता है। Apple का अगले सप्ताह होने वाला ये इवेंट ऑनलाइन ही रखा गया है और कंपनी के सीनियर वाईस प्रेज़िडेंट ग्रेग जोसविएक ने ट्विटर पर इसकी एक वीडियो भी जारी की है जिसमें बिंदीदार फ़ॉन्ट में “अनलीश्ड” लिखा हुआ है। इस छोटी-छोटी बिंदी के फॉन्ट से मिनी एलइडी टेक्नोलॉजी की तरफ भी इशारा हो सकता है। हालांकि, Apple ने इवेंट के टीज़र में प्रोडक्ट से सम्बंधित कोई जानकारी या नाम नहीं दिया है। लेकिन सामने आयीं रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, इस इवेंट में 14-इंच और 16-इंच के MacBook Pro मॉडल लॉन्च किये जा सकते हैं जो उसी नए चिपसेट के साथ आएंगे, जिसे कंपनी इसी इवेंट में प्रस्तुत करेगी।
इसके साथ ही एप्पल एक M1X पावर्ड, रि-डिज़ाइन Mac Mini भी लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा तीसरी जनरेशन के Airpods आने की भी उम्मीद है, जो iPhone 13 सीरीज़ के साथ लॉन्च नहीं किये गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि Airpods 3 का डिज़ाइन अभी मौजूद Airpods के जैसा ही होगा, लेकिन इसे कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
इस इवेंट में कंपनी नए MacOS, जिसका नाम Monterey है, को भी रिलीज़ कर सकती है। इसमें आपको कई बेहतरीन फ़ीचर मिलने की उम्मीद है जैसे कि नया सफारी ब्राउजर, सेकेंडर स्क्रीन, इत्यादि।

Δ