यह भी पढ़े :- 2024 से iPhones और iPads यूज़र साइडलोड कर पाएंगे ऐप्स

जानिए और क्या है नया iOS16.2 और iPadOS 16.2 में

Freeform App iOS 16.2 अपडेट में Freeform App को भी शामिल किया गया है। यह उन क्रिएटर्स को खुश करने के लिए है, जो कंटेंट बनाने के लिए आईफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप के ज़रिए यूज़र्स को स्टिकी नोट्स, टेक्स्ट बॉक्स, शेप्स, फोटो, वीडियो, लिंक, पीडीएफ फाइलें और भी बहुत चीज़ों की अनुमति होगी। यह Freeform App आईपैड (iPad) और मैकओएस (macOS) प्लेटफ़ॉर्म पर भी उपलब्ध है। Freeform App में आपको Freeform Board प्लेटफार्म मिलेगा, जो एक वाइट बोर्ड के रूप में कार्य करेगा,जहाँ आप एक ही फोटो, फाइल या डॉक्यूमेंट को एक ही समय पर दो अलग-अलग iOS डिवाइस में एडिट कर सकते हैं। यह Freeform Board फ्लेक्सिबल स्क्रीन के रूप में काम करता है। Freeform Board एक बेहतरीन जगह है जहाँ आप अपने आईडिया में जान भर सकते हैं साथ ही यह आपके iCloud से भी सिंक रहेगी जिससे आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा। iCloud में मिलेगा एडवांस डाटा प्रोटेक्शन इस नए iOS 16.2 में iPhone Users को iCloud डाटा प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिलेगी। आपके iPhone या iPad में एडवांस डाटा प्रोटेक्शन के ऑन होने के बाद से iCloud मेल, कॉन्टेक्ट्स और कैलेंडर को छोड़ कर आपके iCloud का पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। Apple Music Sing iPhone उपभोक्ताओं के म्यूजिक एक्सपीरियंस को और बढ़ाने के लिए Apple ने iOS 16.2 में Apple Music Sing को भी जोड़ा है। Apple Music Sing में आपको लिरिक्स की सुविधा के साथ ऑडियो वोकल्स को अपने हिसाब से एडजस्ट करने के ऑप्शन्स मिलेंगे। आप गाने सुनने के साथ-साथ अपने फोन को कैरिओके की तरह भी इस्तेमाल कर पायेंगे। गाने के ओरिजनल ऑडियो को बंद करके आप गाने की उसी बीट पर अपनी आवाज़ में गाना गा सकते हैं। लॉक स्क्रीन फीचर (Lock Screen Feature ) iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max users इस नए iOS अपडेट के बाद अपने फोन में Always On डिस्प्ले का अनुभव ले पाएंगे। आप अपने हिसाब से अपने फोन में वॉलपेपर और नोटिफिकेशन्स को हाइड या अनहाइड कर पाएंगे। फोन के विजेट्स को भी अपडेट किया गया है। iOS अपडेट के बाद आप स्लीप विजेट्स की सहायता से अपनी स्लीप साइकिल की जानकारी रख पाएंगे, इसके साथ ही यह नया iOS 16.2 उन लोगो को बहुत फायदा देगा जो बड़े रोगों का शिकार है और समय पर अपनी दवाइयाँ नहीं खा पाते हैं। मेडिकेशन विजेट्स समय-समय पर आपको मेडिकेशन अलर्ट देता रहेगा, जिससे आप अपनी दवाइयों को सही समय पर ले पायेंगे। गेम सेंटर (Game Center ) iPhone Users के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए iOS 16.2 में गेम सेंटर को भी शामिल किया गया है। गेम सेंटर में फेस टाइम के दौरान आप अपने कई सारे दोस्तों के साथ गेम का आनंद ले सकते हैं। एक्टिविटी विजेट्स की मदद से आप अपनी होम स्क्रीन से अपने दोस्तों की गेम सम्बन्धी सभी एक्टिविटी पर नज़र रख पाएंगे, उनके स्कोर से लेकर अचीवमेंट्स की जानकरी आपको मिलती रहेगी। इसके आलावा iOS 16.2 और iPadOS 16.2 में आपको Apple टीवी (iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max Users ही अपनी Apple टीवी की नोटिफिकेशन अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देख पाएंगे), एयरड्राप में बदलाव और मौसम की जानकारी (Weather Information ) आदि अपडेट्स को शामिल किया गया है। यह भी पढ़े :- इस कारण से iPhone 15 Ultra बनेगा सबसे महंगा iPhone, लीक हुई कीमतें जानकर उड़ जाएंगे आपको होश

Δ