ये पढ़ें: Apple iPhone 13 सीरीज़ के लॉन्च की की घोषणा हुई; जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब दरअसल एक जाने-माने एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने दावा किया है कि iPhone 13 Pro और Pro Max में 1TB तक के स्टोरेज विकल्प आएंगे। कंपनी इस बार इस नयी सीरीज़ में Pro मॉडलों को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्पों के साथ रिलीज़ कर सकती है। हालांकि पिछले साल आये iPhone 12 Pro मॉडलों में अधिकतम 512GB स्टोरेज ही मौजूद है, जिसे कंपनी इस साल और बढ़ा रही है। हालांकि ये इनका दावा है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमतें भी काफी होंगी, लेकिन अगर आप बहुत अधिक कंटेंट फ़ोन में रखते हैं, आपको ढ़ेरों वीडियो शूट करने का शौक है या भविष्य में इसकी ज़रुरत है, तो इन कारणों से आप इसे ज़रूर चुन सकते हैं।

इसके अलावा Kuo का मानना है कि इस बार वैनिला मॉडल iPhone 13 और 13 mini में भी 64GB नहीं बल्कि 128GB स्टोरेज के साथ ही शुरुआत होगी। साथ ही वो कहते हैं कि इस बार सिर्फ 256GB से अधिक स्टोरेज पाने के लिए लोगों को Pro मॉडल खरीदने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि कंपनी iPhone 13 और mini में भी 512GB स्टोरेज का विकल्प देने वाली है।
ये भी पढ़ें: वैसे स्टोरेज मॉडलों के अलावा आप इस बार Apple के TWS बड्स में भी पैसे बचा सकते हैं। इस प्रचलित विश्लेषक का कहना है कि कल यानि कि 14 सितम्बर को कंपनी iPhone 13 सीरीज़ के चार स्मार्टफोनों के अलावा, नए तीसरी जनरेशन के AirPods (AirPods 3) भी लॉन्च कर सकती है। और इनको सही दामों पर बेचने के लिए जो फिलहाल बाज़ार में मौजूद हैं उन AirPods Pro की कीमत को कंपनी कम कर सकती है। तो ज़ाहिर है कि इन TWS को आप कुछ कम दामों पर खरीद पाएंगे। हालांकि आसार हैं कि आने वाले और मौजूदा AirPods दोनों की कीमत में ज़्यादा अंतर नहीं होगा। कंपनी लोगों के लिए AirPods 3 के साथ AirPods 2 जो शायद कुछ सस्ते हो जायेंगे, का भी विकल्प खुला रखेगी। अब ये लीक कितने सही साबित होते हैं, ये तो मंगलवार 14 सितम्बर को होने वाले California Streaming इवेंट में ही पता चलेगा। ये इवेंट कल कंपनी की वेबसाइट और YouTube चैनल पर रात 10.30 pm पर शुरू होगा। इस इवेंट में iPhone 13 सीरीज़ के प्रीमियम स्मार्टफोन, AirPods 3 और Apple Watch लॉन्च होने के आसार हैं।

Δ