ये पढ़ें: Samsung Galaxy F23 5G भारत में लॉन्च, मात्र 15,000 की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे 50MP कैमरा, Snapdragon 750G जैसे फ़ीचर

iPhone SE 3 कीमतें और उपलब्धता

iPhone SE 3 को तीन स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

64GB: 43,900 रूपए। 128GB: 48,900 रूपए। 256GB: 58,900 रूपए।

हालांकि Apple का ये किफ़ायती iPhone, भारत में उतना भी किफ़ायती नहीं है। लेकिन 2020 में आये iPhone SE 2 (42,500 रूपए) की कीमत से, इसकी कीमत बहुत ज़्यादा भी नहीं है। प्री-बुकिंग 11 मार्च से खुलेंगी और इसकी सेल 18 मार्च से शुरू होगी। इस iPhone SE 2022 को आप काले (Midnight), सफ़ेद (Starlight) और लाल (Product Red) रंग में खरीद सकते हैं।

iPhone SE 3 स्पेसिफिकेशन

iPhone SE 3 4.7 इंच की डिस्प्ले है, और यहां फ्रंट डिज़ाइन में कुछ बदला नहीं है। ऊपर और नीचे आपको काफी मोटे बेज़ेल मिलेंगे और नीचे होम बटन भी है। हालांकि इस HDR डिस्प्ले के ऊपर Ceramic Glass Shield (सिरेमिक ग्लास की सुरक्षा) दी गयी है। होम बटन को आप टच आईडी यानि फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किये Galaxy M33, M23, Galaxy A23 और A13; जानें स्पेसिफिकेशन iPhone SE 3 में सबसे बड़ा बदलाव ये है, कि इसमें आपको नया और ज़्यादा पावरफुल A15 Bionic चिपसेट मिलता है। साथ ही इसमें 64GB / 128GB / 256GB के स्टोरेज मॉडल दिए गए हैं, हालांकि स्टोरेज बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं है, जो कि Android फोनों में मिलता है। इसके अलावा ये थर्ड जनरेशन का iPhone SE, iOS 15 पर चलता है। कैमरा में भी यहां कोई सुधार नहीं किया गया है। और इसमें आपको वही सिंगल रियर कैमरा मिलता है, हालांकि कुछ नए कैमरा फ़ीचर इसमें मौजूद हैं। iPhone SE 3 में 12MP का रियर कैमरा है, जो f/1.8 अपर्चर, OIS, ट्रू टोन फ़्लैश, 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 240fps पर स्लो मोशन फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा भी इसमें Deep Fusion, Smart HDR, पोर्ट्रेट मोड, फोटोग्राफिक स्टाइल जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। सामने की तरफ भी, पिछले iPhone SE की तरह इसमें 7MP का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये पढ़ें: इस तरह PAN Card के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई नए iPhone SE 3, में एक और अच्छी चीज़ ये है कि इसमें अपने प्रेडेसर के मुकाबले बैटरी थोड़ी बड़ी है, जो आपको 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, और 50 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक, एक सिंगल चार्ज में देने में सक्षम है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। ये फ़ोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। iPhone SE 3 (2022) के कनेक्टिविटी फीचरों की बात करें तो, इसमें आपको Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, रीडिंग मोड के साथ NFC, GPS, GLONASS, ड्यूल सिम (सिम + ई-सिम), जैसे फ़ीचर मिलेंगे।

Δ