Apple Watch Series 7 की कीमतें भारत में 41,900 रूपए से शुरू होती दिखाई दे रही हैं और ये 41mm एल्युमिनियम केस के साथ आने वाले स्मार्टवॉच की कीमत है। वहीँ 45mm case को 44,900 रूपए की कीमत के साथ दर्ज देखा गया है। 41mm सेलुलर मॉडल + जीपीएस और 45mm सेलुलर मॉडल + जीपीएस की कीमतें Flipkart पर 50,900 रूपए और 53,900 रूपए दिखीं। हालांकि अब आप इन्हें Flipkart पर देखेंगे, तो शायद ये आपको नज़र नहीं आएँगी, लेकिन बहुत हद तक आसार हैं कि Watch सीरीज़ 7 की कीमतें तो यही होंगी। Apple Watch Series 7 स्टेनलेस स्टील का 41mm मॉडल जो GPS + Cellular है, भारत में उसकी कीमतें 69,900 रूपए बतायी जा रही है। वहीँ 45mm GPS + सैल्युलर मॉडल कीमतें 73,900 रूपए बतायी जा रहीं हैं। जबकि इसके मिलानीज़ लूप की कीमत लगभग 4,000 रूपए है। ये कीमतें सबसे पहले प्रसिद्ध लेकर ईशान अग्रवाल द्वारा देखि और ट्विटर पर पोस्ट की गयीं। भारत में Apple Watch सीरीज़ 7 की कीमतें इनकी प्रेडेसर के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा ही लग रही हैं। वैसे, नयी Apple Watch Series 7 के फीचरों की बात करें तो, इनमें प्रेडेसर के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले है। कंपनी ने अनुसार इनमें Watch सीरीज़ 6 के मुकाबले 20% ज़्यादा स्क्रीन एरिया है। इसके अलावा इनमें आपको 70 प्रतिशत अधिक ब्राइटनेस भी मिलती है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आने वाले ये स्मार्टवॉच IP6X रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर प्रूफ भी हैं। ये आपको पांच नए और अलग रंगों में मिलेंगी जिनमें हरा, नीला, लाल, काला और सफ़ेद शामिल हैं।

इस बार सामने आयी इन नयी स्मार्टवॉचों के साथ आप ECG भी घर बैठे माप सकते हैं, जिसके लिए इनमें डेडिकेटेड एप्लीकेशन भी है। इन्हें आप तीन अलग मटेरियल में जो पसंद है, उनमें चुन सकते हैं – टाइटेनियम, स्टील और एल्युमिनियम। वैसे अब इन्हें फ्लिपकार्ट पर से हटा दिया गया है, अब देखना ये है कि जब ये उपलब्ध होती हैं, तो ग्राहक को इनके लिए अपनी कितनी जेब हल्की करनी होगी।

Δ