कीमतें और उपलब्धता

ASUS 8Z में केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है और इसकी कीमत 42,999 रूपए है। फ़ोन की सेल Flipkart पर 7 मार्च से शुरू होगी। ये पढ़ें: इन 5 कारणों से खरीद सकते हैं Moto Edge 30 Pro

ASUS 8z स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच की Samsung AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें आपको फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1100 निट्स ब्राइटनेस, और 112% DCI-P3 कलर गैमट जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे। हालांकि ज़्यादातर फ़्लैगशिप फ़ोन, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ रिलीज़ हो रहे हैं, लेकिन ASUS 8z ने यहां Qualcomm का पिछले साल का फ्लैगशिप प्रोसेसर,ओक्टा कोर Snapdragon 888 चुना है। साथ ही इसमें 8GB की LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। ये केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट के साथ आया है और इसमें आपको स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी नहीं मिलता, यानि माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है। कैमरा की बात करें तो, Asus 8z में 64MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX686 सेंसर, और f/1.8 अपर्चर के साथ मिलेगा, साथ में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा Sony IMX363 सेंसर के साथ मौजूद है। सामने की तरफ, आप 12MP का सेल्फी कैमरा Sony IMX663 सेंसर के साथ पाएंगे। इस स्मार्टफोन में Android 11 के साथ ZenUI 8 स्किन दी गयी है और साथ में जल्दी ही Android 12 अपडेट का वादा भी कंपनी ने किया है। इसमें आपको 4000mAh की बैटरी दी गयी है, लेकिन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अनुसार यहां फ़ास्ट चार्जिंग केवल 30W की है, जो इसकी एक कमी के रूप में दिखती है। इसके अलावा इसमें आपको तीन माइक्रोफोन मिलते हैं और यहां ये acoustic Focus मोड के साथ दिए गए हैं, जिसके साथ आप रिकॉर्डिंग के समय जिस दिशा की साउंड रिकॉर्ड करना चाहें, कर सकते हैं, और बाकी दिशाओं की साउंड अपने आप हट जाती है या कम होती है। ये पढ़ें: Moto G71 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज एंड्राइड फ़ोन, लेकिन क्या रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए काफी है? इस स्मार्टफोन में 2 स्टीरियो स्पीकर हैं, जो यहां DIRAC ऑटो ट्यूनिंग के द्वारा डिज़ाइन किये गए हैं और साथ ही इसमें CirrusCS35L45 एम्पलीफायर भी है। इसके अलावा अन्य फीचरों में 11 5G बैंड सपोर्ट, ब्लूटूथ 5, 3.5mm ऑडियो जैक, IP68 रेटिंग, Wi-Fi 6E, NFC, जैसे फ़ीचर शामिल हैं।

Δ