आइये इस विस्तृत रिव्यु में जानते हैं कि क्या आपको Asus Zephyrus G15 2021 गेमिंग लैपटॉप ख़रीदना चाहिए या नहीं।

Asus Zephyrus G15 2021 अनबॉक्सिंग

The Asus Zephyrus G15 2021 एक मज़बूत गत्ते के बॉक्स में हमें मिला जिसमें लैपटॉप के अलावा ये चीज़ें भी साथ में दी गयीं।

चार्जर और केबल एक वेबकैम क्विक गाइड

Asus ने पिछले साल आये Zephyrus G14 और G15 जैसे डिज़ाइन के साथ ही Asus Zephyrus G15 2021 को पेश किया है। हालांकि अगर आप बहुत ध्यान से देखते हैं तो कुछ भिन्नताएं देख पाएंगे। हमारे रिव्यु यूनिट के निर्माण में मैग्नीशियम एलाय का इस्तेमाल हुआ है और संगेमरमर जैसा सफ़ेद रंग देखने को मिलता है। इस रंग को कंपनी ने Moonlight White वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया है। आप इसका दूसरा विकल्प ग्रे (Eclipse Gray) भी चुन सकते हैं। के ऊपर की तरफ wear-resistant कोटिंग है जो इस पर उँगलियों के निशाँ और दाग लगने से इसे बचाती है। इसके बाद भी यदि कोई निशाँ आ जाता है तो आप उसे आसानी से साफ़ कर पाएंगे। हालांकि लिड पर जो बारीक़ सूराख़ के साथ डिज़ाइन है, उसमें थोड़ा धुल जमा होने का डर है, लेकिन जब तक ये साफ़ रहते हैं, ये आपके लैपटॉप को नीचे लगी Prismatic Film के कारण ड्यूल-टोन फिनिश देने का काम करते हैं। ये आपको कुछ इंद्रधनुष के जैसा ही लगेगा। ASUS ने इस बार गेमिंग लैपटॉप में साधारण अप्प्रोच अपनाने की ख़ातिर यहां AniMe matrix LED का इस्तेमाल नहीं किया है। CNC छिद्रों के ठीक साइड में नीचे की ओर बायीं तरफ ‘Republic of Gamers’ का साइन दिया है। वहीँ दूसरा ‘ROG ZEPHYSRUS’ का लोगो डिस्प्ले के ठीक नीचे मौजूद है। ये 16:9 डिस्प्ले है और ये एस्पेक्ट रेश्यो वर्तमान समय के हमें सही नहीं लगता। आप एक हाथ से आसानी से लिड को उठा सकते हैं और ये डिस्प्ले पूरा 180 डिग्री तक आराम से मुड़ जाती है, तो जैसे चाहे, इस्तेमाल कीजिये। लेकिन ये इतनी आसानी से भी ढीला होकर पीछे नहीं जाता। इसकी हिन्ज मज़बूत है जिसमें ErgoLift mechanism का इस्तेमाल किया गया है। इसे जब आप मोड़ते हैं तो नीचे का पार्ट थोड़ा ऊपर उठ जाता है जिससे टाइपिंग करने में आसानी होती है और नीचे की तरफ से लैपटॉप में जगह रहने के कारण वो ज्यादा गर्म भी नहीं होता। लेकिन, नीचे की तरफ इसमें आपको हवा आने के लिए वेंट्स भी दिए गए हैं और स्पीकर ग्रिल भी है। इनके बारे में हम आगे बात करेंगे। अब जानते हैं कि इस गेमिंग लैपटॉप के साइड पर आपको क्या कुछ दिया गया हिअ। यहां हवा के लिए वेंट, DCIN चार्जिंग पोर्ट, HDMI 2.0b पोर्ट, RJ45 ईथरनेट पोर्ट, एक USB 3.2 Gen2 Type-A पोर्ट, दो USB-C पोर्ट, (DisplayPort 1.4 और पॉवर डिलीवरी 3.0 सपोर्ट के साथ), एक 3.5mm ऑडियो जैक बायीं साइड पर मौजूद हैं। दाहिनी तरफ आपको एक और USB 3.2 Gen2 Type-A पोर्ट, एक माइक्रो एसडी स्लॉट, एक अन्य एग्जॅास्ट वेन्ट और एक Kensington लॉक मिलेगा। हमारे अनुसार ये काफ़ी हैं, हालांकि Thunderbolt इंटरफ़ेस की कमी यहां नज़र आयी। साथ ही यहां पर माइक्रो एसडी स्लॉट है, जबकि फुल-साइज़ कार्ड स्लॉट होना ज़्यादा बेहतर होता। हालांकि इसका हल्के और पोर्टेबल डिज़ाइन के बावजूद यहां कनेक्टिविटी विकल्पों की कमी नहीं नज़र आती। इसमें आपको ड्यूल-बैंड Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 जैसे कनेक्टिविटी के विकल्प भी मिलते हैं। इस लैपटॉप पर हमने काफी भारी मात्रा में कंटेंट देखा है और Zephyrus G15 2021 की 2K डिस्प्ले आपको शार्प और काफी डिटेल के साथ तस्वीरें प्रस्तुत करती है। इस 15.6 इंच की डिस्प्ले में 100% DCI-P3 और sRGB, 93.50% AdobeRGB के साथ हमें रंग सटीक और सुन्दर नज़र आये, व्यूइंग एंगल भी अच्छे थे। साथ ही ये सटीकता (accuracy) के लिए Pantone सर्टिफाइड भी है। सही कहें तो हमने इस पर जो भी देखा, वो कंटेंट हमें बहुत पसंद आया। हमने इस पर रिव्यु के दौरान Masters of the Universe: Revelation (Netflix, 2021) में रंगीन दुनिया को देखा, और अनुभव बहुत अच्छा था। लेकिन वहीँ Steven Soderbergh’s crime caper No Sudden Move का ट्रेलर जब YouTube पर देखा तो कॉन्ट्रास्ट थोड़ा कम लगा। लेकिन इसे दोबारा जांचने के लिए हमने Netflix पर Kingdom: Ashin of the North’s देखा और इसमें जो भी डार्क सीन आये उनमें भी कॉन्ट्रास्ट की कमी झलकी। हमने इस पर ब्राइटनेस को अधिकतम (अधिकतम :300nits, Gamma Level: 2.2) करके देखा और विंडोज 10 Windows 10 HDR में भी कुछ बदलाव किये, लेकिन इसके बाद भी सब बेमतलब रहा और कॉन्ट्रास्ट का लेवल नहीं बढ़ पाया। इसमें WQHD रेज़ॉल्यूशन दिए गए 165Hz रिफ्रेश रेट का मेल बेजोड़ है जो काफी ज्यादा स्मूथ एनीमेशन दिखाता है। साथ ही अडैप्टिव सिंक, 3 मिलीसेकेंड का रेपोंस टाइम भी इस डिस्प्ले को और आकर्षक बनाते हैं। इन्हीं सब चीज़ों के साथ इस पर गेम खेलना भी बेहतरीन अनुभव रहा। इसी से सम्बंधित FPS स्कोर हम आपको इस रिव्यु के परफॉरमेंस सेक्शन में बताएँगे। आइये अब इसके ऑडियो सिस्टम के बारे में भी हम अनुभव आपके साथ साझा करते हैं। ASUS की Zephyrus सीरीज़ के इस गेमिंग लैपटॉप में आपको दो tweeters दिए गए हैं। दोनों एज पर एक-एक ट्वीटर मौजूद है, साथ में निचली तरफ चार वूफर भी हैं। और परिणाम तो अब आप समझ ही गए होंगे- बेहद अच्छा है। इस गेमिंग डिवाइस में मौजूद Dolby Access equalizer settings में कुछ बदलाव करने के बाद आपका अनुभव और बेहतर हो जायेगा।
इसमें दिए गए स्पीकर के साथ 3.5mm जैक और दो-तरफ़ा AI Noise Cancellation मल्टी-माइक सिस्टम भी है। इसके अलावा इसमें मौजूद Armoury Crate में, काफी सारे अलग-अलग माइक्रोफोन मोड और नॉइज़ कैंसलेशन विकल्पों के लिए टॉगल भी दिए गए हैं। इसमें तीन माइक हैं, लेकिन आपका अनुभव इसके साथ पूरी तरह खराब हो जाता है अगर इसके साथ कंपनी वेबकैम नहीं देती। जैसे कि आप जानते ही होंगे, Zephyrus G15 में बिल्ट-इन कैमरा नहीं है और अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए कंपनी इसके साथ ROG Eye GC21 Webcam दे रही है जिसकी कीमत 5,800 रूपए है। हालांकि इस लैपटॉप के साथ आपको ये वेबकैम मुफ्त दिया जा रहा है और यकीन मानिये ये लैपटॉप में आने वाले 720p वेबकैम से कहीं बेहतर है। इसे बस आप स्क्रीन के ऊपर फिट कीजिये और USB A पोर्ट से इसकी तार लगाइये। ये 1080p रेज़ॉल्यूशन के साथ 60fps पर शूट करता है। लेकिन इसमें आपको फेस आईडी के साथ लॉग-इन करने का विकल्प नहीं मिलता। हालांकि अच्छी बात ये है कि इसमें पॉवर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर सम्मिलित है। इसमें एक और फ़ीचर है जिसके साथ शायद बूट के साथ अपने आप ऑटोमेटिकली लॉग-इन हो जाता है, हालांकि इस पर हम विस्तार से काम नहीं कर पाए। Zephyrus G15 2021 में चिकलेट कीबोर्ड है और कीज़ का ट्रैवल 1.7mm है। शुरुआत में इसकी आदत लगने में थोड़ी परेशानी तो हुई, लेकिन कुछ दिनों में हमें इसकी अच्छी जानकारी और आदत हो गयी। इसके प्रेडेसर यानि कि Zephyrus G14 की तरह ही इसमें भी सफ़ेद कीबोर्ड के पीछे सफ़ेद बैकलाइट, अच्छी रौशनी के दौरान नज़र ही नहीं आती है। हालांकि आस-पास की ब्राइटनेस या लाइटिंग कम होने पर ये अपना काम करती है। हमें इसमें वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए, माइक और और Armoury Crate के लिए दी गयी हॉट-कीज़ भी पसंद आयीं। अगर यहां मीडिया कंट्रोल के लिए एक और की होती तो और अच्छा होता। साथ ही आपको यहां एक और कमी खलेगी कि काश डायरेक्शन के लिए दी गयी कीज़ (buttons) भी थोड़े और बड़े होते। हालांकि जो बड़ा है वो है इसका ग्लास टचपैड, जो गेमिंग, रचनात्मक काम (creative works) और साधारण कामों में काफी आरामदायक है। इसे इस्तेमाल करने के दौरान हमने देखा कि इसका पाम रिजेक्शन सही से काम नहीं करता और इसीलिए हमें कुछ फॉल्स टच का सामना करना पड़ा (जब माउस को प्रयोग करते समय, हथेली का हिस्सा उससे टच हो जाता है, तो ये उसे रिजेक्ट नहीं करता, बल्कि उसे भी रजिस्टर करके, कर्सर को कहीं और ही ले जाता है- इसे false touch या ghost touch कहते हैं)। आइये अब आपको इसके परफॉरमेंस के बारे में बताते हैं। ASUS और AMD की पार्टनरशिप, लैपटॉप की दुनिया में काफी दिलचस्प घटना है। इस लैपटॉप में भी आपको AMD चिपसेट ही मिलता है। और उसके साथ में Nvidia का ग्राफ़िक्स कार्ड परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने का काम करता है। Asus ने Zephyrus G15 2021 में 7 नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर आधारित AMD Ryzen 9 5900HS CPU फिट किया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.3 GHz है और ये ज़रुरत के अनुसार 4.6 GHz तक जा सकती है। इसमें 8 कोर का चिपसेट 16MB L3 Cache के साथ 16 थ्रेड सपोर्ट कर सकता है। ये प्रोसेसर अधिकतम 45W TDP पर ऑपरेट कर सकता है। Armoury Crate के मैन्युअल प्रोफाइल में जाकर आप थर्मल सीलिंग को भी 35W से 45W तक सेट कर सकते हैं। ASUS की यही ऐप आपको ग्राफ़िक्स का परफॉरमेंस भी अपने अनुसार रखने का विकल्प देती है। आप iGPU (Radeon RX Vega 8) और RTX 3060 GPU के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। जैसे कि आप देखा ये गेमिंग लैपटॉप परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए आपको कई फीचरों और परिस्थियों में आपके अनुसार छोटी-छोटी चीज़ों को कंट्रोल करने का मौका देता है। इसके अलावा आप अपनी ज़रुरत के अनुसार Silent या Turbo mode के बीच भी स्विच कर सकते हैं। Turbo mode में फैन ऑन होने के कारण आवाज़ बढ़ जाती है, वहीँ इसे बंद करने के बाद उस पंखे का शोर कम हो जाता है।
Smartprix टीम के पास Zephyrus G15 2021 का जो रिव्यु यूनिट आया है, उसमें 16GB की DDR4 RAM (8+8, ड्यूल चैनल, और 3200 MHz) है ,लेकिन इसमें एक रैम को मदरबोर्ड पर solder किया गया है। तो यहां मेमोरी को बढ़ाने के लिए आपको सिर्फ एक स्लॉट ही मिलता है। लेकिन इसमें दिए एक खाली स्लॉट की मदद से डिफॉल्ट 1TB PCIe x4 M.2 NVME SSD बढ़ा सकते हैं। अब इन सभी चीज़ों से ये तो पता चलता है कि ये लैपटॉप आपके द्वारा दिए गए या इस पर चलाए गए सभी काम आसानीसे करता है। और किसी भी हैवी ऐप लोड या गेमिंग के दौरान उपयोगकर्ताओं का मज़ा खराब ना हो इस बात की पुष्टि करने के लिए ASUS ने इसमें दो 84-ब्लेड फैन, 6 हीट पाइप, 0.15mm फिन्स, और एक लिक्विड मेटल कम्पाउंड लगाए हैं। इसमें 4 हवा के लिए आउटलेट हैं और 2 इनलेट भी। हमने इस पर जो टेस्ट किये हैं उनके परिणाम आप नीचे देख सकते हैं। गेमिंग के बारे में आप जानना चाहें तो इस लैपटॉप पर ये गेम खेले गए :

Control DX12 High | DX12 RTX High | DX12 RTX High DLSS: 78 FPS | 47 FPS | 74 FPSFortnite: 92.9 FPSMetro 2033 Redux: 159 FPSValorant: 145 FPSGTA V: 122 FPSPES 2021: 206 FPSApex Legends Very High: 139 FPSWatch Dogs 2 Ultra: 75 FPS

सॉफ्टवेयर की तरफ बढ़ते है। Asus Zephyrus G15 (2021) को कंपनी ने Windows 10 Home edition के साथ रिलीज़ किया है, लेकिन इस पर आपको Windows 11 अपडेट भी जल्दी मिल जायेगा। ये लैपटॉप Linux distros जैसे कि Pop!_OS और नवीनतम Ubuntu 21.04 को भी चलाने की क्षमता रखता है।

और आखिर में आपको इसकी बैटरी के बारे में बताते हैं। हमने इस पर PCMark 10 टेस्ट किया और परिणामस्वरूप हम कहेंगे कि एक गेमिंग लैपटॉप के अनुसार इसका 10 घंटे का बैटरी बैकअप आपको पसंद आएगा। जबकि एक रोज़मर्रा के काम के अनुसार मुझे लगभग 9 घंटे इसे चलाना होता है। इसकी बैटरी को पूरा चार्ज करने में हमें 1 घंटा 40 मिनटों का समय लगा। साथ ही इसे आप किसी भी 100W USB Type-C फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं, आपको इसका भारी भरकम चार्जर हर समय साथ लेकर चलने की ज़रुरत नहीं है। जी हाँ! ASUS ने एक बार फिर अच्छा प्रोडक्ट पेश किया है। जब बात परफॉरमेंस और बैटरी की क्षमता की हो तो Zephyrus G15 2021 एक शानदार प्रोडक्ट है। अपने साइज़ और कीमत के कारण ये अपनी रेंज में आने वाले प्रोडक्ट्स से बेहतर है। साथ ही इसमें लैपटॉप की स्टोरेज और मेमोरी दोनों को बढ़ाने का विकल्प भी आपको मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें आने वाली बाकी चीज़ें जैसे कि इसका आकर्षक लुक, इसकी 2K डिस्प्ले, अच्छे स्पीकर और इसमें मौजूद पोर्ट इसे गेमिंग और बाकी कामों के लिए भी एक बेहतर लैपटॉप बनाते हैं। लैपटॉप में बिल्ट-इन वेबकैम का ना होना ग्राहकों को पसंद नहीं आएगा, लेकिन एक full HD वेबकैम को इसके साथ मुफ्त में देकर कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने की अच्छी कोशिश की है। इसमें एक-दो छोटी मोटी खामियाँ हमें दिखीं, लेकिन वो किसी भी तरह से इसके अनुभव को ख़राब नहीं करतीं। हालांकि अभी साल के सर्वोत्तम (best) प्रोडक्ट की लिस्ट आने में काफी वक़्त है, लेकिन हमें बहुत हद लगता है कि Best gaming laptop 2021 की सूची में Zephyrus G15 (GA503) अपनी जगह ज़रूर बना पायेगा। तो अगर इस रिव्यु के बाद आप इस प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप को लेने का मन बना रहे हैं तो प्रचलित ई-कॉमर्स वेबसाइट और ASUS India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

क्यों खरीदें

शानदार परफॉरमेंस आकर्षक डिज़ाइन 15-इंच की 2K डिस्प्ले अच्छे साउंड के साथ स्पीकर मौजूद पोर्ट्स की चयन अच्छा कीबोर्ड और बड़ा टचपैड बैटरी की क्षमता और USB-C चार्जिंग सपोर्ट साथ आने वाला FHD Webcam

क्यों ना खरीदें?

लैपटॉप के साथ आपको एक वेबकैम भी साथ में लेकर चलना पड़ेगाथोड़ा अनियमित सा फिंगरप्रिंट सेंसर ट्रैकपैड पर घोस्ट टच

Δ