ये पढ़ें: iQOO Neo 7 लॉन्च : मात्र 30,000 के बजट में मिलेंगे Dimensity 9000+ चिप और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भारतीय कंप्यूटर आपात प्रक्रिया दल (Indian Computer Emergency Response Team – CERT-In) ने सबसे पहले इस बारे में सचेत करते हुए ये डोमेन एक्सटेंशन बताए। ये मैसेज किसी भी तरह के हो सकते हैं, जैसे कि इनमें से एक मैसेज Tanishq जेवेलरी ब्रांड द्वारा भेजा गया लगता है, और ये आपको केवल फ़ोन की मैसेज ऐप पर ही नहीं, बल्कि WhatsApp, Instagram, Telegram कहीं भी आ सकते हैं। इसीलिए ये ज़रूर ध्यान रखें कि किसी भी मैसेज को खोलकर उसमें मौजूद लिंक पर क्लिक ना करें और अपने घरवालों को भी इसके बारे में ज़रूर सचेत करें।

ये Diwali wish scam वाले मैसेज कैसे लोगों को झांसा देते हैं ?

ये मैसेज आपके पास फ़ोन की मैसेज ऐप, WhatsApp, Instagram, Telegram, Facebook, किसी पर भी आ सकते हैं। इनमें किसी फेस्टिवल ऑफर या सेल में कोई आकर्षक ऑफर या गिफ्ट पाने के लिए मैसेज में मौजूद लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। ऐसे में दिवाली ऑफर या गिफ्ट पाने के लिए लोग क्लिक करते हैं और फंस जाते हैं। इसके अलावा इस मैसेज में इसे दोस्तों के साथ शेयर करने को या उनके डिटेल देने को भी कहा जाता है। इस ऑफर को पाने के लिए कई बार आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे नाम, नंबर, आधार नंबर भी भरने को कहा जा सकता है, जिससे आपके कॉन्टैक्ट, कॉल रिकॉर्ड भी इन धोखाधड़ी करने वाले संगठनों तक पहुँच जाते हैं। नोट:

इस तरह के धोखों या स्कैम से खुद को सुरक्षित रखने के लिए, किसी भी अनजान वेबसाइट या लिंक पर क्लिक ना करें। किसी भी ऐसे मैसेज को अच्छे से जांचे जो आपकी निजी जानकारी मांग रहा हो। इसके अलावा किसी वेबसाइट या लिंक को खोलने से पहले एक बार URL में उसका डोमेन एक्सटेंशन ज़रूर चेक करें।

Δ