Google ने Games Developer Summit के दौरान, Game Dashboard फ़ीचर को प्रदर्शित किया। ये खिलाड़ियों को गेम के दौरान भी गेम को ऑप्टिमाइज़ करने देता है ताकि फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ सके। इसमें आप FPS (फ्रेम पर सेकंड) को सीमित करके बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं या फिर FPS को ज्यादा करके और ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करके गेमिंग के दौरान परफॉरमेंस को सुधार सकते हैं। साथ ही इस फ़ीचर के आने के बाद आप गेमिंग सेशन के बीच में भी अतिरिक्त फ़ीचरों का इस्तेमाल कर सकेंगे जैसे कि Do not Disturb मोड, स्क्रीन शॉट लेना या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना, ब्राइटनेस कम या ज्यादा करना, यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग इत्यादि। Android 12 के इस नए फ़ीचर Game Dashboard के लिए कंपनी को और अधिक डेवलपर सपोर्ट की ज़रुरत पड़ेगी जिसके लिए इन्होंने Samsung से हाथ मिलाया है। Google ने घोषणा की है कि इस साल के अंत तक Android 12 का Game Dashboard फ़ीचर केवल कुछ चुनिंदा डिवाइसों पर उपलब्ध होगा। बाकी डिवाइसों में ये फ़ीचर 2022 तक OTA अपडेट द्वारा आ जायेगा। इसी के साथ Google के फ़ीचर नए एंड्राइड में जोड़ा है जिसे “Play As you Download” नाम दिया गया है। इस फ़ीचर के साथ आप Play Store पर उपलब्ध ऑनलाइन गेम को डाउनलोड होने से पहले ही इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि वो आपके फ़ोन पर डाउनलोड हो चुका हो। जो भी ऑनलाइन गेम इस फ़ीचर को सपोर्ट करता है, उसमें ‘Install’ बटन के साइड पर एक लाइटिंग का चिन्ह नज़र आएगा।

Δ