गूगल ने प्ले स्टोर एप्लीकेशन के लिए यह नया Nearby Share रोल-आउट करना शुरू कर दिया है। अभी के लिए यह Google Play Store पर उपलब्ध एप्प को ही शेयर करने का सपोर्ट दे रही है।

Nearby Share फीचर का कैसे करे इस्तेमाल

सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर को लेटेस्ट वर्जन 24.0 पर अपडेट करना होगा। इसके बाद: Goole Play Store को एंड्राइड डिवाइस पर ओपन करे और लेफ्ट कार्नर पर ऊपर की तरह आइकॉन पर क्लिक करे। अब “My Apps and Games” पर टैप करे। एक नए पेज के ओपन होने के बाद वह पर Share टैब को ढूंढे। हो सकता है अभी आपको ऑप्शन ना मिले तो थोडा इन्तजार करे जल्द ही आपको यहाँ पर शेयर का सपोर्ट मिलेगा।

.

Nearby Share पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। – Send और Receive अपनी पसंद का ऑप्शन चुनने के बाद लोकेशन परमिशन ऑन करे। अगर आप एप्लीकेशन सेंड करना चाहते है तो यह ऑप्शन आपको एप्लीकेशन की लिस्ट दर्शाता है। एप्प सेलेक्ट करने के बाद Nearby Share आपको पास की डिवाइसों की लिस्ट दिखता है। उसमे अपनी पसंद की डिवाइस को चुने और फिर दिए गये Pairing Code से दोनों फ़ोनों को पेयर करे। अब एप्प रिसीव करने वाले यूजर अपनी डिवाइस पर एप्लीकेशन को प्राप्त करते हुए देख सकते है। एप्लीकेशन रिसीव करने के बाद आपको इनस्टॉल और इनस्टॉल ऑल का विकल्प मिलेगा और आप उसको चुन कर नयी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ हम बता दें की आप पेड एप्लीकेशन, प्राइवेट एप्लीकेशन और थर्ड पार्टी एप्लीकेशनों को अभी शेयर नहीं कर सकते है।

Δ