ये भी पढ़ें: Indane Gas: घर बैठे कैसे ऑनलाइन बुक करें LPG गैस सिलिन्डर India vs England का दूसरा टेस्ट मैच – लाइव स्ट्रीमिंग Sony के पास इस भारत के इंग्लैंड में होने वाली 2021 सीरीज़ के मैच को ब्रॉडकास्ट करने के राइट हैं। इनकी लाइव स्ट्रीमिंग भी Sony Liv app और उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। हालांकि अगर आपके पास इस ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप खरीदना चाहते हैं, तो इसके प्लान नीचे दिए गए हैं।

299 रूपए का मासिक प्लान 699 रूपए का छः महीने का सब्सक्रिप्शन और साल भरा का सब्सक्रिप्शन आप मात्र 999 रूपए में खरीद सकते हैं

साथ ही आप Sony Liv app का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में भी पा सकते हैं। अगर आप नहीं जानते तो, Sony Liv का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन Jio Fiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री में मिलता है। Jio Fiber के प्लान 999 रूपए से शुरू होते हैं। इसके साथ मुफ्त में आप Sony Liv पर उपलब्ध सभी टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं। साथ में भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ भी आप इस प्लान के साथ फ्री में देखकर आनंद ले सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड मैच ऑनलाइन फ्री में कैसे देखें (How to watch India vs England test match online for free)

आप भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच सीरीज़ को ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं, वो भी मुफ्त में। आइये जानते हैं कैसे।

अपने फ़ोन में Google Play Store से Jio TV app डाउनलोड करें। Jio नंबर द्वारा लॉग-इन करें। Sony के स्पोर्ट्स चैनल जैसे कि Ten 1, Ten 3/4, और Sony Six को चुनें और India vs England के दूसरे टेस्ट मैच को मुफ्त में ऑनलाइन देख पाएंगे।

इसे आप फ़ोन पर ही देख सकते हैं, क्योंकि Jio TV एप्लीकेशन का कोई वेब वर्ज़न नहीं है। ये भी पढ़ें: Windows 11 अपग्रेड के बाद कैसे अपने कंप्यूटर के डिस्क स्पेस को फ्री करें

भारत बनाम इंग्लैंड का भारत में लाइव टेलीकास्ट (India vs England live telecast in India)

टीवी पर भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच (India vs England 2nd test) इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सिर्फ Sony के स्पोर्ट्स चैनलों पर ही होगा। इसके लिए या तो आप अपने केबल टीवी पर नीचे दिए गए चैनलों को सब्सक्राइब करें /चलाएं। या फिर Sony Liv app का सब्सक्रिप्शन लें।

Sony Six SD/HD (अंग्रेजी कमेंटरी के लिए)Sony Ten 3 SD/HD (हिंदी में कमेंटरी के लिए)Sony Ten 4 SD/HD (तमिल में कमेंटरी के लिए)

Δ