Infinix X1 40-इंच के फीचर

Infinix X1 टीवी में आपको काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है। यहाँ DLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल FHD रेज़ोलुशन , HDR10 और HLG स्टैण्डर्ड, 350 निट्स की ब्राइटनेस के साथ किया गया है। जैसा की ऊपर बताया गया है EyeCare टेक्नोलॉजी के साथ ब्लू लाइट से आपकी आँखों को सुरक्षित रखता है।

ऑडियो आउटपुट के लिए इन बिल्ट 24W स्पीकर डॉल्बी अट्मोस सपोर्ट के साथ दिए गये है। चिपसेट के तौर पर MediaTek 64-बिट क्वैड कोर चिपसेट का Mali 470 GPU के साथ इस्तेमाल किये गये है। टीवी में आपको 1GB रैम और 8GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा यहाँ गूगल असिस्टेंट का ओने टच सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में एंड्राइड 9 सॉफ्टवेयर के साथ क्रोमकास्ट, गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध है। साथ ही यहाँ तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, वाई फाई, ब्लूटूथ और ब्लूटूथ सपोर्टेड रिमोट दिए गये है।

Infinix X1 40-इंच की कीमत

नए Infinx X1 स्मार्टटीवी को मार्किट में 19,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। कंपनी के अनुसार टीवी की बिक्री 6 अगस्त से फ्लिप्कार्ट पर शुरू कर दी जाएगी।

Δ