Infinix X1 स्मार्टटीवी के फीचर

सामने की तरफ आपको यहाँ 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 3000:1 कंट्रास्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। 43 इंच मॉडल में आपको बेहतर रेज़ोलुशन के साह 5000:1 कंट्रास्ट रेश्यो मिलता है। दोनों ही स्मार्टटीवी HDR10 और HLG कंटेंट स्टैण्डर्ड को सपोर्ट करते है। स्क्रीन आपको EPIC 2.0 इंजन और TUV Rheinland सर्टिफाइड के साथ मिलती है। स्मार्ट टीवी एंड्राइड 9.0 पर रन करता है जिसमे आपको बिल्ट इन क्रोम कास्ट के साथ गूगल अस्सिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। आप टीवी में गूगल प्ले स्टोर की मदद से लगभग सभी OTT एप्लीकेशनों जैसे प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और हॉटस्टार आदि को इस्तेमाल सकते है।

Infinix X1 Smart TV की कीमत और उपलब्धता

अगर कीमत की बात करे तो Infinix 32 इंच मॉडल को 11,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। 43 इंच मॉडल के लिए आपको 19,999 रुपए खर्च करने होंगे। दोनों ही मॉडल आप फ्लिप्कार्ट से 18 दिसम्बर से खरीद सकते है।

Δ