Lava Z2s के फीचर

सामने की तरफ फोन में आपको 6.5-इंच की डिस्प्ले पतले बेज़ेल के साथ दी गयी है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ ओक्टा-कोर MediaTekHelio चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन को 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन ही दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 8MP के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ LED फ़्लैश भी पीछे की तरफ देखने को मिलती है। सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा ऊपर नौच के अंदर आता है। फोन में आपको 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। Lava Z2s एंड्राइड 11 गो एडिशन पर रन करता हुआ मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में 4G, WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, माइक्रो USB जैसे बेसिक फीचर मिलते है। पॉवर के लिए 5000mAh की बैटरी भी यहाँ दी गयी है।

Lava Z2s की कीमत और उपलब्धता

Δ