Nokia C30 और Nokia 6310 की कीमत

HMD ग्लोबल के द्वारा पेश किये Nokia C30 को ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसकी कीमत 99 यूरो रखी गयी है। फोन की सेल आज से चुंनिंदा मार्किट में शुरू हो जाएगी। वही Nokia 6310 को सिर्फ 40 यूरो की कीमत में पेश किया है जिसकी सेल आज से ग्लोबल मार्किट में शुरू होगी।

Nokia C30 के फीचर

Nokia C30 में आपको सामने की तरफ 6.82-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और V-नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर ओक्टा कोर चिपसेट को 2GB/3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 13MP का कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 5MP का f/2.4 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर में, एंड्राइड 11 गो एडिशन सॉफ्टवेयर, 6,000mAh की बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB पोर्ट, और FM रेडियो आदि शामिल किये गये है।

Nokia 6310 के फीचर

फोन में आपको सामने की तरफ 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले 320×240 पिक्सेल क्व साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर Unisoc 651F चिपसेट को 8MB रैम और 16MB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 32GB तक बढ़ा सकते है।

फीचर फोन होने के बाजवूद इसमें पीछे की तरफ 0.3MP का रियर फेसिंग कैमरा सेंसर दिया गया है। कैमरा के साथ दी गयी फ़्लैश टोर्च का भी काम करने में सक्षम है। अन्य फीचर में, सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर, 1,150mAh की बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB पोर्ट, और FM रेडियो आदि शामिल किये गये है।

Δ