रेंडर इमेज WinFuture के जरिये सामने आई है जिसमे कुछ स्पेसिफिकेशन डिटेल्स भी देखने को मिलती है। दोनों ही फ़ोनों पर सामने की तरफ पंच-होल फ्रंट कैमरा लेफ्ट साइड दिया गया है। इस से पहले उम्मीद की जा रही थी की सिर्फ OnePlus 9 Pro में ही आपको Hasselblad कैमरा देखने को मिलेगा।

सोर्स के अनुसार OnePlus 9 Pro में आपको सामने की तरफ 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले और क्वैड रियर कैमरा दिया जायेगा। दूसरी तरफ OnePlus 9 में फ्लैट डिस्प्ले 6.5नच साइज़ और रियर साइड ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है। सीरीज में प्लास्टिक बॉडी और मेटल कॉम्बिनेशन वाली बॉडी दिखाई देगी। इस से पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus ने दावा किया है की फोन में Sony IMX789 सेंसर प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जायेगा। Pete Lau के अनुसार वनप्लस में IMX766 सेंसर अल्ट्रा वाइड फोटोग्राफी के लिए मिलेगा। 9 Pro में आपको 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया जा सकता है।

अन्य सोर्स के हिसाब से OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 की गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यहाँ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे-जैसे और जानकारी सामने आती है हम आपको अपडेट देते रहेंगे। कुछ अफवाहे यह भी सामने आ रही है की OnePlus 9 सीरीज में आपको 12GB रैम वैरिएंट भी उपलब्ध होगा।

Δ