Launching at 12:30PM IST on 8th April. #EntertainmentKaTripleDhamaka pic.twitter.com/enWGckMVcX — Madhav108MP (@MadhavSheth1) April 1, 2021

Realme C20 और Realme C21 के फीचर

रियलमी की C-सीरीज के C20 और C21 में आपको 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले, 89.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। डिस्प्ले पर ड्यू ड्राप नौच और थोडा सा मोटी चिन देखने को मिल सकती है।

Launching at 12:30 PM, 8th April.#EntertainmentKaTripleDhamakahttps://t.co/n5JpsXmhgP pic.twitter.com/8Gzc3lfH2b — realme (@realmeIndia) April 1, 2021 परफॉरमेंस के लिए यहाँ MediaTek Helio G35 चिपसेट 2GB/3GB/4GB रैम ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी जो कंपनी पहले ही टीज़ कर चुकी है। सामने की तरफ यहाँ 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया जा सकता है। रियर कैमरा सेटअप देखें तो Realme C20 में 8MP का रियर कैमरा तथा Realme C21 में 13MP का AI ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी के यहाँ पर टीज़र के अनुसार 5,000mAh की दी जाएगी।

Realme C25 के फीचर

रियलमी C25 स्मार्टफोन 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले 88.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। फोन में आपको MediaTek Helio G70 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियलमी C25 में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Δ