कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार लांच इवेंट में Master Edition के साथ GT Mater Explorer Edition भी पेश किया जा सकता है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस से जुडी सभी जानकारियों पर:

Realme GT Mater Edition लांच डेट

रियलमी की यह लेटेस्ट डिवाइस Realme GT Mater Edition 21 जुलाई को चीन में लांच की जाएगी। अगर कीमत की बात करे तो मार्किट को देखते हुए Realme इस डिवाइस को 3000 युआन की कीमत के आस पास पेश कर सकता है।

Realme GT Master Edition के आपेक्षित फीचर

अगर सभी अफवाहों को एक जगह रखे तो फोन में आपको सामने की तरफ 6.43-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकती है। परफॉरमेंस के लिए यहाँ स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। पॉवर के लिए यहाँ 4,300mAh की बड़ी बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 16MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ दिया जा सकता है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया हो सकता है। बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए सुपर लीनियर स्टीरियो स्पीकर भी इसको कही ख़ास बनायेंगे। 5G कनेक्टिविटी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर भी यहाँ मिलेगा। कंपनी डिवाइस को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के अलावा 12GB रैम मॉडल को भी पेश कर सकती है। Realme India के सीईओ ने वैसे Realme GT सीरीज के Q3 2021 में लांच किये जाने के संकेत दिए थे तो उम्मीद है अगस्त महीने में यह फोन इंडियन मार्किट में देखने को मिले। लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।

Δ