Sony Brava 32W830 स्मार्ट एंड्राइड टीवी के फीचर

सोनी ने अपने लेटेस्ट टीवी में Bravia 32W830 में 32-इंच HDR रेडी LCD पैनल का इस्तेमाल किया है जिसका रेज़ोलुशन 1366×768 पिक्सेल है। स्क्रीन के चारों तरफ आपको काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है। टीवी में X-Reality Pro पिक्चर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है जो नों-HD कंटेंट को अप-स्केल करके शो कर सकता है। कंपनी के दावे के अनुसार यह Live Color फीचर के साथ आपको ट्रू-लाइफ विजुअल भी देता है। Sony Bravia 32W830 एंड्राइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है जिसमें आपको 16GB स्टोरेज भी दी गयी है। यह 5000 से ज्यादा टीवी एप्लीकेशन सपोर्ट के साथ क्रोमकास्ट का भी फीचर दिया गया है। Bravia 32W30 के 32-नच स्क्रीन साइज़ में गूगल असिस्टेंट वौइस् कमांड का फेतुरे दिया गया है। टीवी के साथ स्टैण्डर्ड रिमोट कण्ट्रोल भी दिया गया है। टीवी को आप स्मार्ट स्पीकरों से भी कनेक्ट कर सकते है। Sony TV ड्यूल रेंज 10W स्पीकर के साथ आते है जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते है। टीवी में क्लियर फेज टेक्नोलॉजी भी मिलती है। कोन्नेक्टीविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें ब्लूटूथ 4.2, HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और 3.5mm ऑडियो जैक का विकल्प भी दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Sony Bravia 32W890 की कीमत इंडिया में 31,900 रखी गयी है। टीवी की सेल Sony.com, सोनी सेण्टर, के अलावा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी।

Δ