Sony Bravia X75 टीवी की कीमत और उपलब्धता

सोनी ने Bravia X75 TV को 59,990 रुपए की कीमत में 43-इंच स्क्रीन साइज़ के साथ तथा 72,990 रुपए के साथ 50-इंच स्क्रीन साइज़ के साथ पेश किया है। सोनी टीवी की सेल 21 अप्रैल से ऑनलाइन औए ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर शुरू हो जाएगी।

Sony Bravia X75 के फीचर

Sony Bravia X75 के 43-इंच और 50-इंच दोनों ही मॉडल में Ultra-HD HDR पैनल का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले 4K रेज़ोलुशन 3480×2160 पिक्सेल, 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 और HLG स्टैण्डर्ड को सपोर्ट करता है। Motionflow फीचर के जरिये टीवी आपको ब्लर-फ्री क्नेमटिक विडियो देखने को मदद करता है।

पिक्चर प्रोसेसिंग के लिए टीवी में Sony X1 4K HDR चिप का इस्तेमाल किया गया है। टीवी आपको एंड्राइड 9 सॉफ्टवेयर पर रन करने के साथ 16GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलता है। सोनी टीवी में आपको वौइस सर्च, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने जैसे फीचर भी दिए गये है। ऑडियो के लिए Sony Bravia X75 स्मार्ट टीवी में ड्यूल 10W फुल रेंज स्पीकर डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ मिलते है। टीवी मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए WiFi, ब्लूटूथ 4.2, औत तीन HDMI पोर्ट भी दिए आते है। इनके साथ ही यहाँ 3.5mm ऑडियो जैक, और डिजिटल ऑडियो आउटपुट भी मिलते है।स्मार्ट टीवी हुए इंडिया में लांच,

Δ