Tecno Camon 16 Premier के फीचर

Camon 16 Premier की सबसे बड़ी खूबी इसकी 6.85-इंच की FHD+ (2460×1080) वाली ड्यूल पंच होल डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास द्वारा सुरक्षित की गयी है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए टेक्नो ने फ़ोन में 2.05GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G90T प्रोसेसर दिया है जो एंड्राइड 10 आधारित HiOS पर रन करता है।

फ़ोन को अभी सिर्फ 8GB रैम के विकल्प के साथ पेश किया गया है जिसमे आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। जिसको आप एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है। फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन में पीछे की तरफ आपको 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिए गये है जो क्वैड फ़्लैश को सपोर्ट करते है। सामने की तरफ 48MP + 8MP का सेल्फी कैमरा 105-डिग्री व्यू एंगल के साथ पेश किया है जो विडियो कॉल के लिए काफी बेहतर लगता है। इस किफायती फ़ोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 4,500mAh की बैटरी भी दी गयी है। अन्य सुविधाओं में 3.5mm ऑडियो जैक ,USB OTG, GPS, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ दिया गया है।

Tecno Camon 16 Premier का मूल्य और उपलब्धता

ये फ़ोन भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और फ्लिप्कार्ट पर 16,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Tecno Camon 16 Premier का की स्पेसिफिकेशन

Δ