Tecno Spark 7 Pro की कीमत और उपलब्धता

Spark 7 Pro को Magnetic Black, Alps Blue, Neon Dream और Sqruce Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अभी कंपनी ने डिवाइस की कीमत को शेयर नहीं किया है लेकिन उम्मीद है की यह डिवाइस जल्द ही ग्लोबल मार्किट के साथ इंडियन मार्किट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाये।

Tecno Spark 7 Pro के फीचर

Spark 7 Pro में आपको 6.6-इंच की डॉट-नौच डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर क्वैड कोर MeditaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

सामने की तरफ आपको फोटोग्राफी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है जिसके साथ LED फ़्लैश भी देखने को मिलती है। कीमत के हिसाब से पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर दो अन्य सेंसरों के साथ दिया गया है जिनके बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इसके अलावा आपको सामने की तरफ फेस अनलॉक फीचर भी दिया है। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड 11 आधारित HiOS 7.5 स्किन मिलती है। बेहतर बैकअप के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है।

Tecno Spark 7 Pro की स्पेसिफिकेशन

Δ