अगर सीरीज के बेस मॉडल की बात करे तो Vivo X70 में आपको FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इस्तेमाल की जाएगी। डिस्प्ले अपर पंच होल भी दिया जायेगा। पीछे की तरफ 1/1.5 अपर्चर के लेंस का इस्तेमाल किया जायेगा जो बेहतर लाइट और डेप्थ देने में सक्षम होगा। रियर कैमरा सेटअप 5-एक्सिस स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा।

इस से पहले इंडिया में लांच किये गये Vivo X60 Pro और X50 Pro में भी आपको Zeiss ऑप्टिक्स के साथ स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। कंपनी इसको गिम्बल स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी के नाम से पेश करती है। उम्मीद है की X70 सीरीज में भी आपको ऐसा ही कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार X70 Pro+  में आपको स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट देखने को मिलेगी। यानि की टॉप वैरिएंट 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जायेगा। इसके आलवा यहाँ पर बड़ी बैटरी और सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Vivo X70 की कीमत

उम्मीद है की Vivo X70 Pro Plus को मार्किट में 70,000 रुपए के आस-पास की कीमत पर पेश किया जायेगा। वही पर X70 Pro को 50,000 रुपए तथा X70 को 40000 रुपए की कीमत में लांच किया जा सकता है। अभी के लिए सीरीज लांच के काफी समय है तो लांच इवेंट तक डिवाइस या सीरीज से जुडी और भी जानकारी सामने आती रहेंगी और हम उनके साथ आपको अपडेट देते रहेंगे।

Δ