Vivo Y53s की इंडिया में कीमत और उपलब्धता

Vivo Y53s आपको Deep Sea Blue और Fantastic Raindow कलर विकल्प में स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 19,490 रुपए रखी गयी है। फोन की सेल 9 अगस्त से शुरू होगी।

Vivo Y53s के फीचर

फोन में 6.58-इंच (1600×1080 पिक्सल्स) FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलिओ G80, 8GB रैम के साथ-साथ एंड्राइड 11 आधारित OriginOS 1.0 दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, Vivo Y53s में 64MP का LED फ़्लैश युक्त ट्रिपल रियर कैमरा तथा 16MP का सामने की तरफ सेल्फी कैमरा दिया गया है। 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर भी यहाँ शामिल किये गये है। फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जिसको 1TB तक बढ़ा सकते है। यहाँ पर आपको साइड फिंगरप्रिंट के साथ फेस एक्सेस दिया गया है जो आपके फेस को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक कर सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प के लिए, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

Vivo Y53s के स्पेसिफिकेशन

Δ