शाओमी ने इस पहले भी कहा था की Redmi Note 10 सीरीज में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा। सबसे पहले तो अब नोट सीरीज में 108MP कैमरा सेंसर 5MP सुपर मैक्रो लेंस के साथ इस्तेमाल किया जायेगा। अब लेटेस्ट इनफार्मेशन यही है की 120Hz रिफ्रेश रेट भी सीरीज में आपको पहली बार देखने को मिलेगी।

Excited to share that #RedmiNote10 series will feature #SuperAMOLED display – 1st TIME EVER ON a #RedmiNote! 🔥 Undoubtedly the single-most #10on10 anticipated reveal of all-time! RT and share this epic news! I ❤️ #Redmi #AMOLED pic.twitter.com/NSlgPAQqSJ — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 2, 2021 चीनी स्मार्टफोन कंपनी की इस लेटेस्ट सीरीज का रिटेल बॉक्स पहले ही लीक हो चूका है जिसके हिसाब से फोन में क्वैड रियर कैमरा सेटअप और पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। साथ ही आपको फोन में स्नैपड्रैगन 678 चिपसेट, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। रियर क्वैड कैमरा 48MP सेंसर के साथ जबकि प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 7- सीरीज चिपसेट और 108MP प्राइमरी सेंसर दिए जा सकते है।

Xiaomi को कड़ी टक्कर देने वाली Realme भी जदल ही Realme 8 सीरीज के साथ 108MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करने जा रही है। शाओमी हमेशा ही अपनी नोट सीरीज को लेकर इंडियन मार्किट में काफी लोकप्रिय साबित होता आया है तो उम्मीद है की सीरीज ककी दसवी सालगिरह पर कंपनी आपको कुछ नया देने के की पूरी तैयारी में है।  

Δ