वेबसाइट या ऐप पर जाकर भी आप सिलिंडर बुक कर सकते हैं। लेकिन सामने आये नए तरीके में ग्राहक को बस WhatsApp या फिर SMS सेवा द्वारा एक मैसेज भेजना है और आपका गैस सिलिंडर आपके घर पहुँच जायेगा। आइये जानते हैं कि आप किस तरह Indane gas को घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। .

इस तरह ऑनलाइन बुक करें Indane gas cylinder (how to book Indane gas cylinder)

WhatsApp नंबर पर मैसेज भेजकर SMS भेजकर IVRS नंबर पर कॉल करके। ऐप या वेबसाइट पर जाकर बुक करके।

WhatsApp द्वारा बुकिंग (How to book Indane gas via WhatsApp)

Indane gas के ग्राहकों के लिए एक नंबर है – 7588888824। इस नंबर को फ़ोन में ‘Save’ कर लें। WhatsApp में जाकर आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस नंबर पर ‘Refill’ लिखकर मैसेज भेज दें। यदि नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ‘Refill’ के आगे <16 अंकों वाली Indane ID> लिखकर भेज दें।इसके बाद Indane gas की तरफ से आपको डिजिटल पेमेंट करने के लिए लिंक और बाकी के अपडेट आ जायेंगे। अगर आपके पास 16 अंकों का नंबर नहीं है, तो आप अपने पास उपलब्ध indane की इनवॉइस या कैश मेमो देख सकते हैं, उनमें ये आपको आसानी से मिल जायेगा।

ये भी पढ़ें: Instagram Reels Video फ़ोन में करना चाहते हैं डाउनलोड; ये है आसान तरीका

SMS द्वारा Indane सिलिंडर कैसे बुक करें (How to book Indane gas cylinder via SMS) and IVRS

Indane का नया 10 अंकों का IVRS नंबर 7718955555 है। इसी नंबर से आप देशभर में बुकिंग कर सकते हैं। इसी नंबर पर एक मैसेज करके आप गैस बुकिंग कर सकते हैं। क्या मैसेज करना है, ये आप नीचे देख सकते हैं। मैसेज करने के बाद, कंपनी द्वारा आपको एक Delivery Authentication Code (DAC) भेजा जायेगा। इसके बाद जब आपका गैस सिलिंडर घर पर आएगा, तो आपका डिलीवरी एजेंट यही DAC कोड मांगेगा और आपके बताने पर वो गैस सिलिंडर की डिलीवरी कर देगा।

SMS टाइप करें – <16 अंकों की Indane ID> <आधार कार्ड के आखिरी चार अंक>या फिर टाइप करें – <16 अंकों की Indane ID> <सब्सक्रिप्शन वाउचर के आखिरी चार नंबर>  जैसे ही रजिस्टर हो जाए, SMS टाइप करें ‘REFILL’

IVRS द्वारा

इसी IVRS नंबर पर आप कॉल भी कर सकते हैं।

उपरोक्त नंबर पर कॉल करें। 16 अंकों की Indane ID कन्फर्म करें। इसके बाद 1 दबाएं। आपकी गैस बुकिंग हो जाएगी और आपको एक रेफ़्रेन्स नंबर दिया जायेगा। Indane द्वारा आपको रजिस्टर्ड नंबर पर बुकिंग की कन्फर्मेशन दे दी जाएगी।

अब जानते हैं कि इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गैस कैसे बुक कर सकते हैं। (How to book Indane gas online)

इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ। खुद को मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें (अगर पहले से रजिस्टर नहीं हैं तो)। नंबर के साथ लॉग-इन करने के बाद, Dashboard में LPG लिंक पर क्लिक करें और ‘बुक योर सिलिंडर’ (Book your cylinder) का विकल्प चुनें। इसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे, वहाँ ‘Online’ (ऑनलाइन) का विकल्प चुनें। मांगी जा रही डिटेल भरें और ‘Book’ का बटन दबाएं। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर बुकिंग को कन्फर्म करते हुए एक SMS आ जायेगा।

IndianOil ONE से कैसे गैस बुक करें (How to book Indane gas with Indane app)

अपने फ़ोन में IndianOil ONE ऐप डाउनलोड करें। अगर अकाउंट नहीं बना है तो, रजिस्टर्ड नंबर के साथ अकाउंट बनाएं। अगर पहले से है, तप अपने रजिस्टर्ड नंबर के साथ लॉग-इन करें। होम पेज पर ही आपको सिलिंडर आर्डर (Order Cylinder) करने का विकल्प दिखेगा, उसे चुनें। सामने पेज पर आयी डिटेल भरें और ‘Order Now’ पर क्लिक करें।

Paytm द्वारा कैसे गैस बुक करें (How to book Indane gas on Paytm)

Δ