Twitter द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार इस सर्विस को यूनिटेड स्टेट्स (United States), कनाडा (Canada), ऑस्ट्रेलिया (Australia),न्यूज़ीलैंड (New Zealand) यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में शुरू किया जा चुका है। यह भी पढ़े :- Instagram पासवर्ड कैसे बदलें या भूल जाने पर कैसे रिसेट करें

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन न्यू फीचर्स

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को खरीदने वाले सभी यूजर्स को इसके कई फायदे मिलेंगे। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को अकाउंट पर ब्लू टिक के अलावा सर्च, रिप्लाई और मेंशन्स में बाकी यूज़र्स से सबसे ऊपर रखा जायेगा। इसके अलावा वह अपने ट्वीट्स को अपडेट कर पाएंगे। इन यूजर्स को लम्बे वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन भी दिया जायेगा, हालाँकि अभी वीडियो की समय सीमा को लेकर कोई जानकरी नहीं मिली है। जो यूजर्स यह सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे उन्हें बाकि यूजर्स के मुकाबले कम विज्ञापन दिखेंगे और इसके साथ ही इन सब्सक्राइब्ड यूजर्स को “ट्वविटर ब्लू लैब” के साथ नए फीचर्स का अर्ली एक्सेस भी दिया जायेगा।

पुराने सभी अकाउंट से हटाए जाएंगे ब्लू टिक

ट्विटर के मालिक Elon Musk ने अपने ट्वीट के जरिये इस बात की पुष्टि कर दी है कि ट्विटर पर जिन्हें भी पहले से ब्लू टिक प्राप्त है, अगले कुछ महीनों में उन सभी अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया जायेगा। अब केवल उन्ही अकाउंट को ब्लू टिक की सुविधा दी जाएगी जिन्होंने भुगतान किया होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जिस तरह पहले ब्लू ठीक बांटे गए है वह तरीका सही नहीं था। यह भी पढ़े :- इस हफ्ते OTT पर रिलीज़ ही रही है “गोविंदा नाम मेरा” जैसी यह धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज़, जानिए इनके बारे में

Δ