ये पढ़ें: भारत के मुकाबले, इन देशों से बेहद सस्ते हैं iPhone 14 सीरीज़ के फ़ोन, जानें विभिन्न देशों में iPhone 14 सीरीज़ की कीमत

iPhone 14 बेस्ट डील – अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है iPhone 14

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन

iPhone 14 में वही प्रोसेसर है, जो इसके प्रेडेसर iPhone 13 में मिला था। फ़ोन का डिज़ाइन भी वैसा ही है और इसमें भी Apple का A15 Bionic चिपसेट ही दिया गया है। जबकि नया A16 चिपसेट आपको केवल iPhone 14 Pro और Pro Max में ही है। हालांकि Apple के अनुसार iPhone 14 का A15 Bionic चिप, इसके प्रेडेसर में मौजूद चिप से 15% बेहतर ग्राफ़िक्स ऑफर करता है। iPhone 14 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गयी है, जो 1200 निट्स HDR ब्राइटनेस के साथ आएगी। इसकी बड़ी नौच में नया ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा भी है। वहीँ रियर पैनल पर 12MP का प्राइमरी सेंसर, OIS, f/1.5 अपर्चर, के साथ मौजूद है और कंपनी का दावा है कि ये 49% बेहतर तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसके अलावा नया कैमरा फीचर Photonic Engine भी लो-लाइट में तस्वीरों को और बनाता है। वीडियो के लिए भी यहां Action mode दिया गया है।

Δ