कीमतें और उपलब्धता

Redmi 10 Prime को आप काले रंग में (Phantom Black) मैट फिनिश के साथ, सफ़ेद रंग (Astral White) में एक क्लासिक और फिंगरप्रिंट प्रूफ फिनिश के साथ और नीले रंग (Bifrost Blue) में टेक्सचर फिनिश के साथ खरीद पाएंगे।

4GB+64GB – 12,499 रूपए। 6GB+128GB – 14,499 रूपए। .

Redmi 10 Prime स्पेसिफिकेशन

Redmi 10 Prime, MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ भारत में दस्तक देने वाला पहला स्मार्टफोन है। ये 12nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित है और साथ में ग्राफ़िक्स के लिए Mali G52 GPU दिया गया है। फ़ोन में 6.5-इंच की full HD+ अडैप्टिव सिंक (AdaptiveSync) डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन की डिस्प्ले कंटेंट के अनुसार अपने आप रिफ्रेश रेट को कंटेंट फ्रेम से मैच करके एडजस्ट कर लेती है। फ़ोन में आपको बड़ी 6000mAh की बैटरी मिलेगी और बॉक्स में 22.5W का फ़ास्ट चार्जर भी। ये भी पढ़ें: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किये Mi Notebook Pro, Notebook Ultra और Mi TV 5X Redmi 10 Prime में HyperEngine Game Technology 2.0 भी दी गयी है। कंपनी के अनुसार ये तकनीक गेमिंग के दौरान परफॉरमेंस को बूस्ट यानि कि बढ़ाने का काम करती है, जिससे खेलने वाले का अनुभव और बेहतर हो सके। यहां 6GB तक की रैम है जिसे आप 2GB तक बढ़ा भी पाएंगे। Redmi 10 Prime में चार रियर कैमरा हैं जिनमें 50MP का मुख्य कैमरा (f/1.8, LED फ़्लैश लाइट), 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (f/2.2), 2MP का मैक्रो कैमरा (f/2.4) और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सामने की तरफ आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP (f/2.0) का सेंसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में Android 11 आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम है। फ़ोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है और ये P2i कोटिंग के साथ हल्की-फुल्की बौछार झेलने में सक्षम है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए भी यहां Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है। अन्य फीचरों में ड्यूल सिम स्लॉट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB Type-C पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

Δ