Micromax IN 2b और Air Funk 1, 1 Pro की कीमतें और उपलब्धता

Micromax In 2b में दो वैरिएंट लॉन्च हुए हैं और Flipkart पर ये 6 अगस्त 2021 से उपलब्ध होंगे।

4+64GB स्टोरेज मॉडल – 7,999 रूपए 6+64GB स्टोरेज मॉडल – 8,999 रूपए

TWS बड्स की बात करें तो, Air Funk 1 की कीमत 1299 रूपए और Air Funk 1 Pro की कीमत 2,499 रूपए है। इन्हें भी आप Flipkart से ही खरीद पाएंगे, लेकिन इनकी बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी। ये भी पढ़ें: Motorola Edge 20 Pro, Edge 20, और Edge 20 Lite विश्व स्तर पर लॉन्च हुए

Micromax IN 2b स्पेसिफिकेशन

Micromax IN 2b 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इस एलसीडी पैनल में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। फ़ोन में आगे वाटरड्रोप नौच मौजूद है जिसमें 5MP के सेल्फी कैमरे को जगह दी गयी है। फ़ोन में एंट्री-लेवल Unisoc T610 चिपसेट और Mali-G52 GPU दिया गया है। साथ ही यहां 6GB तक की रैम के साथ 64GB eMMC स्टोरेज है। लेकिन इसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते हैं। सॉफ्टवेयर साइड में इस एंड्राइड वन फ़ोन में आपको Android 11 सॉफ्टवेयर नज़र आएगा, और यहां कोई UI नहीं है, यानि कि स्टॉक एंड्राइड। Micromax IN 2b में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। कैमरा ऐप में 4x ज़ूम, Auto HDR और Night Mode जैसे फ़ीचर शामिल हैं। रियर पैनल पर कैमरा के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। साथ ही फ़ोन में 5000mAh की बिल्ट-इन बैटरी आएगी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल VoLTE SIM, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, VoWiFi, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। ये भी पढ़ें: RedmiBook के स्पेसिफिकेशन हुए लांच से पहले लीक, जाने क्या होगा इसमें ख़ास

Micromax Air Funk 1 और Air Funk 1 Pro स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Air Funk 1 और Air Funk 1 Pro को पांच रंगों में लॉन्च किया है जिनमें हल्का नीला, काला, सफ़ेद, लाल और पीला रंग शामिल है। ये TWS बड्स दो अलग स्टाइल के चार्जिंग केस में मिलेंगे। Air Funk 1 Pro में 13mm के ड्राइवर, क्वालकॉम का QCC 3040 चिपसेट, क्वाड माइक्रोफोन, नॉइज़ कैंसलेशन, Type-C पोर्ट, इत्यादि फ़ीचर समाहित हैं।

Δ