टिपस्टर योगेश ब्रार ने लॉन्च से पहले ही बेस मॉडल Moto Edge 30 के सभी फ़ीचर अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के साथ शेयर कर दिए हैं। ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 2 Lite के स्पेसिफिकेशन BIS सर्टिफिकेशन के दौरान सामने आये; किफ़ायती रेंज में होगा OnePlus का पहला फ़ोन

Motorola Edge 30 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन के फ़ीचर फिलहाल अभी सामने नहीं आये हैं, लेकिन प्रचलित टिपस्टर योगेश ब्रार के अनुसार, Motorola Edge 30 Snapdragon 778G+ चिपसेट के साथ आएगा, जो कि Snapdragon 778 का अपग्रेडेड वर्ज़न हो सकता है। हालांकि फिलहाल ये चिपसेट लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन Geekbench पर भी इस स्मार्टफोन को 778G+ के साथ ही स्पॉट किया गया था।
इसके अलावा ब्रार के अनुसार, Moto Edge 30 में 6.55-इंच की p-OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इस स्क्रीन पर बीचों-बीच पंच-होल कटआउट मिल सकता है, जिसमें 32MP का कैमरा आने के आसार हैं। रियर कैमरा की बात करें तो, Moto edge 30 में ट्रिपल रियर कैमरा आ सकते हैं, जिनमें मुख्य और अल्ट्रा-वाइड, दोनों कैमरे 50MP के हैं और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा लीक हुए फ़ीचरों के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 4020mAh की बैटरी मिल सकती है, और बॉक्स में 30W फ़ास्ट चार्जर आने के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही ये स्मार्टफोन Android 12 के साथ आएगा, जिस पर MyUX स्किन होगी। ये पढ़ें: क्या OnePlus 10 Pro वाकई एक फ़्लैगशिप एंड्राइड फ़ोन है ? फिलहाल इस स्मार्टफोन को लेकर इतनी ही खबर आयी है। अब इसकी लॉन्च डेट और अन्य फीचरों को लेकर जो भी खबर आएगी, हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे।

Δ