कीमतें और उपलब्धता

Motorola की Edge 20 सीरीज़ में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन हैं और कंपनी इसे फ़्लैगशिप सीरीज़ कह रही है, तो ज़ाहिर है कि कीमतें कम नहीं होंगी। साथ ही Edge 20 को कंपनी भारत का सबसे पतला या स्लिम 5G फ़ोन (slimmest 5G phone in India) कह कर प्रमोट भी कर रही है। कहा जा रहा है कि इनकी भारतीय कीमत, यूरोप में इनकी कीमत के आसपास ही होगी। Motorola Edge 20 lite यानि कि Edge 20 Fusion को यूरोप में 349.99 यूरोज़ (लगभग 31,000 रूपए) की कीमत पर और Moto Edge 20 को 499.99 यूरोज़ (लगभग 43,000 रूपए) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में भी इन स्मार्टफोनों की कीमत 30,000 से 40,000 रूपए के बीच ही होनी चाहिए।

Moto Edge 20, Edge 20 Fusion के स्पेसिफिकेशन

Moto Edge 20 सीरीज़ के इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.7 इंच की मैक्स विज़न फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। Edge 20 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, और ये ओक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट पर चलता है। जबकि Edge 20 Fusion की डिस्प्ले में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है और इसमें MediaTek Dimensity 720 चिपसेट आएगा। हालांकि इसके यूरोपीय वैरिएंट में Dimensity 800U चिपसेट है। साथ ही ये दोनों स्मार्टफोन Android 11 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं।
Moto Edge 20 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हैं।सामने की तरफ पंच-होल डिज़ाइन के साथ 32MP का कैमरा यहां फिट किया गया है। वहीँ Edge 20 Fusion में भी ट्रिपल रियर कैमरे हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सम्मिलित हैं। यहां भी फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का ही सेंसर है। Edge 20 में 4000mAh की बैटरी है, जबकि Edge 20 Fusion में 5000mAh की बैटरी है। दोनों में आपको 30W Turbo Charge फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। अब फ़ीचरों की जानकारी तो सामने है ही, लेकिन कंपनी इन्हें किस कीमत के साथ लॉन्च करेगी, ये जानने के लिए हमें 17 अगस्त तक का इंतज़ार करना होगा।

Δ