अगर Netflix पर जो देखना चाहते थे, देख लिया है, ज़्यादा वक़्त इस पर बर्बाद हो रहा है, या इसके प्लान महंगे लग रहे हैं। किसी भी कारण से Netflix का सब्सक्रिप्शन हटाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बेहद आसान स्टेप्स के साथ इसका तरीका बताने वाले हैं। ये पढ़ें: Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून – ये हैं 3 सबसे आसान तरीके

Netflix subscription को कैसे कैंसिल या रद्द करें – How to cancel Netflix Subscription

Netflix अकाउंट या सब्सक्रिप्शन को आप वेब ब्राउज़र या मोबाइल फ़ोन में Netflix ऐप द्वारा कैंसिल कर सकते हैं। दोनों ही तरीकों में आपको क्या करना है, ये आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं।

Netflix सब्क्रिप्शन को वेब ब्राउज़र द्वारा कैसे कैंसिल करें

अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर कोई भी ब्राउज़र (जैसे Google Chrome) खोलें।यहां Netflix.com पर क्लिक करें। अगर आपका अकाउंट लॉग-इन है, तो दायीं तरफ अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।अगर अकाउंट लाग-इन नहीं है, तो दायीं तरफ ऊपर मौजूद साइन-इन विकल्प के लॉग-इन करें।

अब अगर आपने किसी के साथ पार्टनरशिप में Netflix लिया है, तो वहाँ अपने अकाउंट (अपने नाम वाले विकल्प) को चुनें।

अब दायीं तरफ अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और नीचे मौजूद ‘Account’ विकल्प को चुनें।

अब इसमें सबसे पहले ही ‘Memebership and Billing’ का विकल्प होगा, जिसके ठीक नीचे ‘Cancel Memebership’ का बटन है।

इसके बाद ‘Finish cancel’ के साथ अपना Netflix सब्सक्रिप्शन कैंसिल करें।

ये पढ़ें: Digilocker पर ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज डिग्री, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य ज़रूरी सर्टिफिकेट कैसे सेव करें

अपने स्मार्टफोन से कैसे कैंसल करें Netflix सब्सक्रिप्शन

अपने फ़ोन पर Netflix ऐप खोलें और दायीं तरफ प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। अब सामने आये पेज पर नीचे Account का विकल्प चुनें।

अब सामने आयी अकाउंट डिटेल में नीचे आपको ‘Cancel Membership’ का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें। अब अगले पेज पर ‘Finish Cancellation’ पर क्लिक करें और बस आपका Netflix सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो जायेगा।

Δ