ये पढ़ें: Jio Fiber के इन प्लानों में हाई-स्पीड डाटा के साथ मिलेंगे Netflix, , Disney+ Hotstar और Prime Video के फ्री सब्सक्रिप्शन

इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई Laal Singh Chaddha (लाल सिंह चड्ढा)

आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी की ‘Three Idiots’ के बाद, साथ में ये दूसरी फिल्म है। हालांकि ये फिल्म थ्री इडियट्स जितनी सफल नहीं हुई, लेकिन फिर भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसे काफी सराहा गया है। इसमें मोना सिंह, जिन्होंने लाल सिंह चड्ढा की माँ का किरदार निभाया है और नागा चैतन्य भी अहम रोल में है। ये फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी, और अब 6 अक्टूबर 2022 यानि दशहरा के दिन इसे OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज़ किया गया है।

Netflix ने ट्विटर पर दी जानकारी

Netflix पर आप आज से ही लाल सिंह चड्ढा को देख सकते हैं। इसके लिए खुद नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल अकाउंट से ट्विटर पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, “Keep your golgappas ready because Laal Singh Chaddha is NOW STREAMING.” (अपने पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए, क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब Netflix पर उपलब्ध है) । इस फिल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया है।

लाल सिंह चड्ढा फील फिल्म

Laal Singh Chaddha अंग्रेजी फिल्म Forrest Grump (फॉरेस्ट ग्रम्प) का हिंदी रीमेक है। Forrest Grump अपने समय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है, और एक अवार्ड विनिंग फिल्म है।

Δ