Nothing Phone (1) रिव्यु: क्या ये वाकई मिड-रेंज फोनों की रेस में जीत पायेगा ?

Nothing Phone (1) पर कब आएगा Android 13 अपडेट ?

Nothing Phone (1) में फिलहाल Android 12 सॉफ्टवेयर है और हाल ही में Nothing OS UI अपडेट आया है। लेकिन Android 13 आने के बाद उपयोगकर्ताओं के बीच ये सवाल है कि इस स्मार्टफोन पर Android 13 अपडेट कब तक आएगा। हालांकि कंपनी ने अफवाहों को जगह न देते हुए ये साफ़ कर दिया है कि Phone (1) पर Android 13 इस साल नहीं बल्कि 2023 के पहले 6 महीनों में कभी भी आ सकता है। लेकिन तब तक कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट देती रहेगी, जिससे उपयोगकर्ताओं का Phone 1 का अनुभव बेहतर होता जाए। Nothing की तरफ से बयान आया है कि, “हम यूज़र के अनुभव को बेहतर बनाने का पूरी कोशिश में लगे रहते हैं और इसीलिए सॉफ्टवेयर अपडेट लगातार आते रहेंगे। हालांकि Android 13 अपडेट 2023 के पहले महीनों में ही मिल पायेगा। इसे रिलीज़ करने से पहले, हम अपने Nothing OS को ही, फ़ोन के हार्डवेयर के अनुसार पूरी तरह ट्यून कर लेना चाहते हैं। बाकी की जानकारी आपको आने वाले समय में मिल जाएगी।”

Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस फ़ोन में 120Hz OLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है। साथ ही ये Snapdragon 778G+ चिपसेट पर काम करते है और साथ में 12GB तक की रैम व 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। इसे 4500mAh की बैटरी के साथ रिलीज़ किया गया है। फ़ोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और 15W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी इसमें मौजूद है। इसके अलावा फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा और दो 50MP के रियर कैमरे, फोटोग्राफी के लिए मौजूद हैं। कंपनी ने इस फ़ोन में चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट और तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने की बात कही है।
ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरिएंट में आया है, लेकिन लॉन्च के एक महीने के अंदर ही इसकी कीमत 1,000 रूपए बढ़ा दी गयी है। अब ये इन कीमतों पर Flipkart पर उपलब्ध है –

Δ