ये लीक प्रचलित टिपस्टर Max Jambor द्वारा सामने आयीं हैं, जो पहले भी OnePlus के कई लीक शेयर कर चुके हैं और उनके ये सभी लीक सही भी साबित हुए। अब देखना ये है कि Nothing Phone (1) को लेकर आयी ये लीक कितनी सही है। ये पढ़ें: Nothing Phone (1) को लेकर आयी बड़ी खबर; BIS पर स्पॉट हुआ फ़ोन

कब लॉन्च होगा Nothing Phone (1) ?

इसी रिपोर्ट में सबसे दिलचस्प खबर ये है कि ये नया फ़ोन भी Qualcomm के नए चिपसेट Snapdragon 7 Gen 1 के साथ ही आ सकता है। इसके अलावा फ़ोन की कीमत लगभग €500 (लगभग 41,000 रूपए) हो सकती है। AllRound-PC की रिपोर्ट के अनुसार, ये स्मार्टफोन 21 जुलाई 2022 को लॉन्च किया जायेगा।  

iPhone 14 Plus Best Deal: इस बम्पर ऑफर के साथ जानिये कैसे इस ₹90,000 के इस फ़ोन को आप Flipkart पर खरीद सकते हैं ₹65,000 से भी कम में Instagram पर अपने पॉपुलर फोटोज़ या वीडियो के साथ इस तरह बनाएं Recap Reels 2022 5G नेटवर्क ने कारण ग्राहकों को हो रही कॉल ड्रॉप की परेशानी को कंपनियों को करना होगा दूर, वरना सरकार लेगी उनकी ख़बर

Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

हालांकि स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो, Nothing Phone (1) को लेकर ज़्यादा कुछ सामने नहीं आया है। कंपनी ने इतना ज़रूर कन्फर्म किया है कि इस फ़ोन में अपना यूज़र इंटरफ़ेस Nothing OS और Snapdragon चिपसेट आएगा।  इसके अलावा अन्य अफवाहों की मानें तो Nothing Phone (1) 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन आने के आसार हैं। इसके अलावा फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। साथ ही फ़ोन में इस नए चिपसेट के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। Nothing ब्रैंड का फिलहाल बाज़ार में एक ही प्रोडक्ट मौजूद है। और इस दूसरे प्रोडक्ट की घोषणा के दौरान, कंपनी का कहना था कि वो अपने नए प्रोडक्ट को एक आइकोनिक डिज़ाइन और बेहतरीन कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ लेकर आएंगे। कंपनी ने हाल ही में Google Play Store पर Nothing Launcher को भी लॉन्च किया है, जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कंपनी का अपना इंटरफ़ेस कैसा होगा। अब देखना ये है कि Nothing के आने वाले फ़ोन में कंपनी क्या नया पेश करती है। 

Δ