ये भी पढ़ें: Realme ने भारत में पेश किये Realme GT 5G, GT Master Edition और Realme Book Slim Echo डिवाइसों पर अमिताभ बच्चन की वॉइस अपग्रेड करने के लिए आपको 149 रूपए का सालाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा। आइये आपको बताते हैं कैसे?

ये आपसे ऑडियो रिकॉर्ड की परमिशन मांगेगा, उसमें ‘While using the app’ को सेलेक्ट करें। इसके बाद कहें alexa ‘introduce me to Amitabh Bachchan’ (अमिताभ बच्चन से मुझे रूबरू करवाएं)।इसके बाद आपको अमित जी की आवाज़ आएगी और उसके बाद Alexa आपसे इस आवाज़ को Alexa की जगह इस्तेमाल करने के लिए 149 रूपए का भुगतान करने को कहेगा।

पेमेंट करने और सेटिंग्स में बदलाव करने के बाद आप अपने घर में मौजूद Alexa डिवाइस से बस इतना कहिये कि “अमित जी, ज़रा कोई अच्छा सा गाना सुनाइये” या “अमित जी, एक कविता सुनाइये” या अमित जी, आज मेरा जन्मदिन है” इत्यादि। ये भी पढ़ें: Redmi 10 के साथ लॉन्च होगा एक और स्मार्टफोन; सामने आयी नयी लीक कंपनी ने बताया है कि अमिताभ बच्चन की आवाज़ में आपको कुछ चुनिंदा कंटेंट ही मिलेगा। इसमें उनके जीवन की कहानियां, उनके द्वारा मौजूदा मौसम का हाल, उनके पिताजी हरिवंश राय जी की प्रसिद्ध कविताएं, जोक, कुछ प्रेरणादायक कहावतें, टंग ट्विस्टर, अलार्म सेट करना इत्यादि शामिल होगा। इसके अलावा बाकी सामान्य जानकारी, स्मार्ट होम कंट्रोल और अन्य चीज़ों के लिए Alexa आपकी मदद करेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप अमिताभ बच्चन की आवाज़ के साथ दोनों भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में बात कर सकते हैं।

Δ