ये पढ़ें: लीक हुई OnePlus 11R की तस्वीरें, अलर्ट स्लाइडर और IR ब्लास्टर से लैस होगा फ़ोन

OnePlus 11 और 11R की कीमतें लीक हुईं

OnePlus 11 5G की कीमतों को लेकर बताया जा रहा है कि इसके सभी स्टोरेज मॉडल 55,000 से 65,000 रूपए की कीमत के बीच में आएंगे। हालाँकि सभी अलग अलग कीमतें अभी सामने नहीं आयी हैं। लेकिन अगर आप पिछले OnePlus फ़ोन (OnePlus 10 Pro) से तुलना करें तो ये कीमतें कम हैं। 10 Pro की शुरूआती कीमत ही 66,999 रूपए थी और अब भी ये 61,999 रूपए में उपलब्ध है। योगेश ब्रार के अनुसार OnePlus 11R भारत में OnePlus 10T का सक्सेसर होगा और 10T के मुकाबले इसकी कीमत लगभग 3,000 से 5,000 रूपए ज़्यादा होगी। तो आसार हैं कि OnePlus 11R भी आपको लगभग 48,000 रूपए से 52,000 रूपए के बीच ही मिलेगा। ये पढ़ें: Exclusive: OnePlus 11 Pro का पहली झलक, इस बार कैमरा मॉड्यूल के साथ डिज़ाइन में नज़र आएगा बड़ा बदलाव

OnePlus 11 5G और OnePlus 11R स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

OnePlus 11 की मुख्य स्पेसिफिकेशन TENAA लिस्टिंग से सामने आयी है। इस लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले होगी। फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 2 तो पहले से ही कन्फर्म है। इसके अलावा आपको इसमें 50+48+32 MP के तीन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए आगे एक 32MP का कैमरा दिए जायेंगे। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी खबर है। OnePlus 11R की भी कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुईं हैं। इस स्मार्टफोन में भी 6.7-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलने की सम्भावना है। इसके अलावा ये फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें भी आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। फ़ोन में 100W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी नज़र आ सकती है।

Δ