वैसे इसी चिपसेट के साथ कंपनी के दूसरे हाई-एन्ड फ़ोन OnePlus 11 Pro के आने की भी खबरें हैं, जिसके डिज़ाइन को पूरी तरह दिखाती हुई तस्वीरें हम आपको Smartprix पर एक्सक्लूसिव तौर पर पहले दिखा चुके हैं। (अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें )

OnePlus का ये फ़ोन होगा Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च

OnePlus ने चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक टीज़र के साथ ये पोस्ट किया है कि नया OnePlus 11, इसी चिसेट के साथ आएगा। यहां कंपनी ने ये भी लिखा है कि ये Snapdragon 8 Gen 2 और पहले मोबाइल रे ट्रेसिंग प्लैटफॉर्म के साथ लॉन्च किया जायेगा। रे ट्रेसिंग प्लैटफॉर्म आपको गेमिंग की दुनिया में बेहतरीन विज़ुअल का अनुभव देगा। इसके साथ गैंग के दौरान आपको बेहतरीन ग्राफ़िक्स देखने को मिलेंगे।

OnePlus 11 स्पेसिफिकेशन

अब अगर इसके अन्य फीचरों की बात करें तो, उन्हें लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कई लीक एयर अफवाहों में इनके बारे में काफी डिटेल आयी है। OnePlus 11 में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले, QHD+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथा सकती है। लेटेस्ट Snapdragon चिपसेट की परफॉरमेंस तो आपको इस फ़ोन में मिलेगी ही, साथ ही 16GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक UFSइंटरनल स्टोरेज भी इसमें मिल सकती है। रिपोर्ट कहती हैं कि इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी होगा और सामने की तरफ 32MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर आएगा। इसके अलावा इसमें जहां OnePlus 10 सीरीज़ में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, वहीँ OnePlus के इस नए फ़ोन में 100W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

OnePlus 11 Expected Specs

Δ