ये पढ़ें: 150W चार्जिंग और Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ भारत में OnePlus 10T लॉन्च हुआ

OnePlus Nord N20 SE कीमतें और उपलब्धता

ये स्मार्टफोन केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में सामने आया है, जिसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत $150 (लगभग 11,900 रूपए) है। ये फ़ोन अभी बाहर ही लॉन्च हुआ है और फिलहाल इसके भारत में लॉन्च होने की खबर आना बाकी है।

OnePlus Nord N20 SE स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord N20 SE में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, और साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। इसके अलावा ये फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ आया है। हालांकि यहां चिपसेट नया नहीं है, इस फ़ोन में आपको MediaTek Helio G35 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, वहीँ सॉफ्टवेयर की बात करें तो, फ़ोन में Android 12 के साथ Oxygen OS 12.1 मौजूद है। ये पढ़ें: अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन – Upcoming Phones In August 2022 इस स्मार्टफोन में 6.56-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है। अन्य फीचरों में 600 निट्स तक की ब्राइटनेस, USB टाइप-सी पोर्ट, 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। फ़ोन को आप नील (Blue Oasis) और काले (Celestial Black) रंगों में खरीद सकते हैं।

Δ