ये पढ़ें: Realme 9 Pro+ vs OnePlus Nord CE 2: 25,000 की कीमत में कौन सा फ़ोन ज़्यादा पावरफुल है ? ये पढ़ें: Asus 8Z भारत में Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ

OnePlus का आने वाला स्मार्टफोन

दरअसल, OnePlus के जिस स्मार्टफोन की बात हम कर रहे हैं, उसे लेकर प्रचलित टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) द्वारा लीक सामने आया है। इस लीक में स्मार्टफोन का नाम तो नहीं है, लेकिन इसके अनुसार ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट के साथ आ सकता है। हालांकि ये चिपसेट अभी कंपनी द्वारा लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि अफवाहों के अनुसार, ये चिपसेट अगले महीने मार्च 2022 में Redmi के स्मार्टफोन के साथ सामने आ सकता है। ये पढ़ें: Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ इस दिन होने जा रहे हैं भारत में लॉन्च Dimensity 8100 चिपसेट को लेकर जो लीक सामने ,आयीं हैं, उनके अनुसार इसमें चार Cortex-A78 कोर, 2.85GHz की स्पीड पर क्लॉक होंगे और बाकी चार Cortex-A55 कोरों की क्लॉक स्पीड 2.0GHz होगी। अगर इन अफवाहों और लीकों पर भरोसा करें तो, आने वाले दिनों में ये चिपसेट मिड-रेंज स्मार्टफोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल चैट स्टेशन के लीक के अनुसार, OnePlus के इस आने वाले फ़ोन में 6.7 इंच की फुल एचडी+ 120Hz OLED डिस्प्ले मिलेगी। फ़ोन में स्क्रीन के बीच में पंच-होल कैमरा मिलेगा। इसके अलावा मुख्य रियर कैमरा 50MP का होगा हो IMX766 सेंसर के साथ नज़र आएगा। ये पढ़ें: इन 5 कारणों से खरीद सकते हैं Moto Edge 30 Pro इस स्मार्टफोन में कंपनी 4500mAh -सेल बैटरी दे सकती है, जिसके साथ 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने के आसार हैं। अगर ये सही हुआ, तो OnePlus 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फ़ोन लॉन्च करने वाला पहला ब्रैंड बन सकता है।

Δ