ये पढ़ें: LTPO 2.0 डिस्प्ले, 80W चार्जिंग जैसे फ़ीचरों के साथ इस कीमत पर मिलेगा फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 10 Pro ये पढ़ें: Sony WF-1000XM4 TWS भारत में LDAC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ

OnePlus 9RT की कीमत और उपलब्धता

OnePlus 9RT स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9RT में 6.62 इंच की फुल एचडी+ Samsung E4 FLUID AMOLED डिस्प्ले आएगी और अच्छी परफॉरमेंस के लिए आपको यहां 5nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित ओक्टा कोर Snapdragon 888 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ परफॉरमेंस और बेहतर होगी। ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Realme 9 Pro सीरीज़ के डिज़ाइन स्केच में AMOLED डिस्प्ले, Sony सेंसर जैसे फ़ीचर लीक OnePlus 9RT में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। फ़ोन में सेल्फी के लिए भी आपको 16 मेगापिक्सल का ही पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा 4500mAh बैटरी के साथ फ़ोन दिन भर के कामों में आपका साथ आराम से दे सकता है। यहां 65W वार्प चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आएगा। अन्य फीचरों की बात करें तो, 5G कनेक्टिविटी, ड्यूल सिम स्लॉट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट, टाइप-सी ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फ़ीचर भी OnePlus 9RT का हिस्सा होंगे।

Δ