ये पढ़ें: Xiaomi 11T Pro 5G: खरीदें या ना खरीदें ?

OnePlus Nord CE 2 5G का इंडिया लॉन्च कैसे देखें

इस मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन और OnePlus की नयी स्मार्ट टीवी का लॉन्च आज शाम 7.30 बजे एक ऑनलाइन इवेंट में होगा। इस इवेंट को आप OnePlus की इंडिया वेबसाइट या फिर इनके YouTube चैनल पर देख सकते हैं।

OnePlus Nord CE 2 5G Specification

ये तो हम जान ही चुके हैं कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी ने और किसी फ़ीचर की पुष्टि नहीं की है। अब लीक और अफवाहों को सच मानें तो इस फ़ोन में 6.43 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। ये फ़ोन ओक्टा कोर Dimensity 900 चिपसेट पर काम करेगा और साथ में 8GB तक की रैम होगी। OnePlus Nord CE 2 में स्क्रीन में बायीं तरफ ऊपर की ओर पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा आ सकता है। इसके अलावा इसमें आपको पिछली तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें मुख्य कैमरा 64MP का होगा। इस कैमरा को कंपनी द्वारा भी कन्फर्म कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि अधिकतर फ़ोन जिन 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो SD कार्ड को हटा रहे हैं, OnePlus के इस फ़ोन में आपको ये ऑडियो जैक और माइक्रो एसडी कार्ड भी मिलेंगे। साथ ही इस स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर भी लीक आ चुकी हैं। भारत में OnePlus Nord CE 2 5G को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें तीन स्टोरेज वैरिएंट आने के आसार हैं।
ये पढ़ें: Realme 9 Pro सीरीज़ लॉन्च हुई; किफ़ायती दामों में मिलेंगे फ्लैगशिप Sony sensor, लाइट शिफ्ट डिज़ाइन, Android 12 जैसे फ़ीचर

OnePlus Y सीरीज़ स्मार्ट टीवी

ये स्मार्ट टीवी 32 इंच और 43 इंच मॉडलों में आएंगे। 32 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले टीवी का नाम OnePlus TV Y1S है और 43 इंच स्क्रीन के साथ OnePlus TV Y1S Edge Smart TV बाज़ार में उपलब्ध होगा। ये दोनों ही Android TV 11 पर संचालित होंगे। इसके अलावा ये भी कन्फर्म हो चुका है कि इनमें डुअल बैंड Wi-Fi सपोर्ट आएगा।

Δ