ये पढ़ें: Moto Edge 30 के लॉन्च से पहले ही मुख्य फ़ीचर लीक हुए, मिड-रेंज बाज़ार में जल्दी होने वाला है लॉन्च

Oppo F21 Pro सीरीज़ कीमतें

टिपस्टर सुधांशु अंभोर (Sudhanshu Ambhore) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन दोनों स्मार्टफोनों की कीमतों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। अंभोरे के अनुसार, F21 Pro के 8+128GB मॉडल की कीमत 21,990 रूपए होगी और F21 Pro 5G के 8+128GB मॉडल की कीमत 25,990 रूपए होगी। हालांकि ये कीमतें इनके प्रेडेसर के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा हैं। ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 2 Lite के स्पेसिफिकेशन BIS सर्टिफिकेशन के दौरान सामने आये; किफ़ायती रेंज में होगा OnePlus का पहला फ़ोन

Oppo F21 Pro सीरीज़ स्पेसिफिकेशन

जहां तक स्मार्टफोनों की बात है, कंपनी ने इनके कुछ स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले शेयर किये हैं और बाकी के फीचरों पर कई अफवाहें या लीक सामने आ चुकी हैं। फिलहाल बात करें कंपनी द्वारा बताये स्पेसिफिकेशनों की तो, Oppo ने ये कन्फर्म कर दिया है कि F21 Pro में फ्लैगशिप कैटेगरी का Sony IMX709 RGBW सेल्फी सेंसर मौजूद होगा। Sony IMX615 सेंसर के मुकाबले इस नए IMX709 सेंसर में 35% कम नॉइज़ होगी और रंगों को लेकर ये 60% उससे ज़्यादा बेहतर या सेंसिटिव है। इसके अलावा ये सेल्फी सेंसर शॉट्स लेते समय Oppo की क्वाडरा बिंनिंग अल्गोरिथम (Quadra Binning algorithm) का इस्तेमाल भी करेगा। साथ ही इस नए सेंसर को Oppo की टीम द्वारा 22nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, कस्टमाइज़ भी किया गया है ताकि ये ज़्यादा पावर एफ्फिसिएंट हो। इसमें AI पोर्ट्रेट एनहैंसमेंट फ़ीचर भी मौजूद है, जिसके साथ ये कैमरा ब्यूटी स्पॉट और स्किन (त्वचा) के दागों में अंतर करके, सब्जेक्ट को पहचान सकता है। कंपनी की तरफ से कैमरा के बारे में आयी ये जानकारी, F21 Pro 4G वैरिएंट की है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा होगा और ये फ़ोन Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करेगा। वहीँ दूसरी तरफ 5G मॉडल में Snapdragon 695 चिपसेट आने के आसार हैं और उसमें 16MP का सेल्फी सेंसर आ सकता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में AMOLED डिस्प्ले, 45000mAh बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ये पढ़ें: बेहद सस्ते दामों पर लॉन्च हुआ Realme C31; फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर शामिल

Oppo Enco Air2 Pro

Oppo Enco Air2 Pro सबसे पहले भारत में दस्तक देने जा रहे हैं। इसमें 12.4mm का टाइटनाइज़्ड डायाफ्राम ड्राइवर है, जिसे बेहतर साउंड और बास व साफ़ वोकल डिलीवर करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसके अलावा इसमें ANC फ़ीचर भी है।

Δ