ये पढ़ें: अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Oppo Reno 2 में हुआ ब्लास्ट

बेंगलुरु के इस व्यक्ति के फ़ोन में उस समय धमाका हुआ, जब वो अपने फ़ोन में WhatsApp चला रहा था। Vamsi नाम के इस व्यक्ति ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘Never trust #Oppo’, Oppo has once again proved to be the worst brand ever. I was just randomly scrolling through WhatsApp on my phone(Oppo Reno 2 256 GB). Suddenly fumes began to come out and the phone blasted )। इसके अनुसार उनका फ़ोन WhatsApp स्क्रॉल करते समय ब्लास्ट हुआ और इस पोस्ट में वो कंपनी को सबसे खराब ब्रैंड बता रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर Oppo ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसे आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं।

फ़ोन ब्लास्ट होने पर Oppo सर्विस सेंटर ने नहीं की मदद

Vamsi नामक इस शख़्स ने अपने ट्विटर पर बताया कि फ़ोन जिस समय ब्लास्ट हुआ, वो चार्जिंग पर नहीं था और वो उसमें WhatsApp चला रहे थे। ब्लास्ट होने पर वो सबसे पहले Oppo सर्विस सेंटर पर पहुंचे पहुंचा तो कस्टमर सपोर्ट से उन्हें जवाब मिला कि इसमें किसी तरह का ब्लास्ट नहीं हुआ है, ये 3 साल पुराने फ़ोन पर लगे स्क्रैच के कारण है। इसके बाद इस यूज़र ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालते हुए, OPPO को एक ख़राब ब्रैंड और सर्विस को सबसे बुरा बताया। Oppo ने भी इस घटना पर बयान दिया है, और इसे बाहर से तोड़ा गया है, इसीलिए हम इसे ब्लास्ट की घटना नहीं मानते।” इस मैसेज के बाद ही इन्होंने ट्विटर पर ये पोस्ट जारी किया है। ये पढ़ें: Snapdragon 870 चिपसेट के साथ उपलब्ध 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन वैसे इससे पहले भी हम Xiaomi, Realme, Poco, OnePlus इन सभी ब्रैंडों के स्मार्टफोन में ब्लास्ट की खबरें सुन चुके हैं। इनके कारण, लोकल चार्जर, फ़ोन का चार्जिंग के समय ज़्यादा इस्तेमाल भी हो सकते हैं। तो आप सभी सावधानी बरतें।

Δ